
Stock in Focus: टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी HFCL Ltd को ऑप्टिकल फाइबर केबल की सप्लाई के लिए ₹656.10 करोड़ के एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर कंपनी की विदेशी सब्सिडियरी को एक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक ने दिए हैं।
HFCL के मुताबिक, यह ऑर्डर सामान्य कॉन्ट्रैक्ट शर्तों के तहत दिए गए हैं। इनमें ग्राहक की जरूरतों के हिसाब ऑप्टिकल फाइबर केबल की सप्लाई शामिल है। इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन नवंबर 2026 तक है।
दूसरी तिमाही के नतीजे
HFCL ने सितंबर 2025 में समाप्त दूसरी तिमाही में 8.24% की सालाना गिरावट के साथ ₹67.9 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा ₹74 करोड़ था।
कंपनी का रेवेन्यू ₹1,043 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 4.6% कम है। हालांकि जून तिमाही के ₹871 करोड़ की तुलना में रेवेन्यू 19.8% बढ़ा है। EBITDA सालाना 19.9% बढ़कर ₹190 करोड़ पहुंच गया। EBITDA मार्जिन भी 14.5% से बढ़कर 18.2% हो गया, यानी 370 बेसिस पॉइंट का सुधार।
HFCL के शेयरों का हाल
HFCL के शेयर शुक्रवार (5 दिसंबर) को BSE पर 2.16% की गिरावट के साथ ₹68.90 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 24.61% गिरा है। 1 साल में यह 47.90% का टूट चुका है। इस साल यानी 2025 में भी HFCL का स्टॉक 39.53% नीचे आया है।
HFCL का बिजनेस क्या है
HFCL Ltd (Himachal Futuristic Communications Limited) एक टेलीकॉम और नेटवर्किंग सॉल्यूशंस कंपनी है। यह मुख्य रूप से ऑप्टिकल फाइबर केबल, फाइबर-टू-द-होम प्रोडक्ट्स, वायरलेस कम्युनिकेशन उपकरण और डिफेंस कम्युनिकेशन सिस्टम बनाती है।
कंपनी भारत में 4G–5G नेटवर्क, ब्रॉडबैंड, रेलवे कम्युनिकेशन और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के लिए केबल और उपकरण सप्लाई करती है। HFCL अपने फाइबर और केबल प्रोडक्ट्स का बड़ा हिस्सा विदेशों में भी एक्सपोर्ट करती है। इसलिए इसे भारत की प्रमुख टेलीकॉम उपकरण निर्यातक कंपनियों में माना जाता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com