इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में आई गड़बड़ी का फायदा दूसरी एयरलाइंस उठा रही थीं. इस गड़बड़ी की वजह से देशभर के एयरपोर्ट्स पर हजारों यात्री कई दिनों से फंसे हैं. ऐसे में दूसरी एयरलाइंस अपनी मनमर्जी से किराया बढ़ाकर ले रही हैं. कई एयरलाइंस ने किराए में दो से तीन गुना की बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में सरकार ने कदम उठाते हुए डोमेस्टिक उड़ानों के लिए फेयर कैप लगा दिया है. अब कोई भी एयरलाइंस अपनी मर्जी से ज्यादा किराया नहीं वसूल पाएंगी.
कहां के लिए कितने की टिकट
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के फेयर कैप के मुताबिक, अब 500 किलोमीटर तक के सफर के लिए 7,500 रुपए, 500 से 1000 किलोमीटर तक के लिए 12 हजार रुपए, 1000 से 1500 किलोमीटर तक के लिए 15 हजार रुपए, 1500 किलोमीटर से ज्यादा के लिए 18 हजार रुपए किराया ले सकते हैं. इस किराए में यूडीएफ, पीएसएफ और टैक्स शामिल नहीं हैं. सरकार ने यह कैप स्थिति समान्य होने तक के लिए लगाया है.
रिफंड के आदेश
सरकार ने साथ ही IndiGo को निर्देश दिए है कि रिफंड रविवार 8 बजे तक वापस कर दिए जाएं. इसके साथ ही कहा है कि 48 घंटे में सभी मिसिंग बैगेज खोजकर घर तक पहुंचाए जाएं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साथ ही कहा है कि प्रभावित यात्रियों से कोई रीशेड्यूलिंग शुल्क ना लिया जाए. IndiGo को स्पेशल सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने के आदेश भी दिए गए हैं.
Read More at hindi.news24online.com