टोक्यो जाने से पहले मुंबई T2 में फंसी आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव, इंडिगो संकट पर किया तंज

IndiGo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पांच दिनों से परिचालन संकट का सामना कर रही है. इसके चलते देशभर के प्रमुख हवाई अड्डों पर हंगामा मचा हुआ है और लाखों यात्री परेशान हैं. इस संकट का असर बॉलीवुड प्रोड्यूसर और डायरेक्टर किरण राव की अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर भी पड़ा. किरण राव को टोक्यो जाना था, लेकिन इंडिगो फ्लाइट में लगातार देरी होने के कारण उनका ट्रिप चौपट हो गया. घर से निकलने के 17 घंटे बाद भी किरण मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 में फंसी रहीं. एयरलाइन से कोई स्पष्ट जानकारी न मिलने के बावजूद किरण ने धैर्य बनाए रखा और सोशल मीडिया पर स्थिति का मजेदार अंदाज में वर्णन किया.

किरण का इंस्टाग्राम पर तंज भरा पोस्ट

Whatsapp Image 2025 12 06 At 16.33.46 1Ab44058 1
Indigo crisis: टोक्यो जाने से पहले मुंबई t2 में फंसी आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव, इंडिगो संकट पर किया तंज 3

किरण ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें टोक्यो पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन इंडिगो की वजह से मुंबई T2 को अच्छे से जानने का मौका मिला, अच्छा लगा. उनके पोस्ट में इंडिगो की देरी पर व्यंग्य और हल्की चुटकी साफ दिखाई दी.

इसके अलावा किरण ने अपने पोस्ट में दिल्ली के प्रदूषण पर भी अप्रत्यक्ष टिप्पणी की. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब वह यह भी चेक कर रही हैं कि प्रदूषण के बीच दिल्ली में क्या हाल है. कुल मिलाकर, उनके दिन ने देरी और परेशानियों के बावजूद हल्की हंसी और सोशल मीडिया की बातचीत का मौका बना दिया.

इंडिगो की लगातार बढ़ती समस्याएं

इंडिगो संकट के कारण हजारों यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रा प्रभावित हो रही है. कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, और टिकट कैंसिलेशन तथा फ्लाइट रद्द होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. किरण राव का अनुभव इस समस्या का जीवंत उदाहरण है, जहां फैंस और आम यात्री दोनों एयरलाइन की देरी पर व्यंग्य करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor: बनारसी साड़ी में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती नजर आईं सोनम कपूर, प्रेग्नेंसी लुक ने इंटरनेट पर मचाई धूम

Read More at www.prabhatkhabar.com