
Stock in Focus: डिफेंस सेक्टर की MTAR Technologies को Megha Engineering & Infrastructures Ltd (MEIL) से 194 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सिविल न्यूक्लियर पावर सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले एंड-फिटिंग्स और उनसे जुड़े कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए दिया गया है।
इस ऑर्डर को अप्रैल 2028 तक पूरा किया जाएगा। MTAR ने यह भी साफ किया है कि MEIL में उसके प्रमोटर्स या ग्रुप कंपनियों का कोई हित नहीं है। इसलिए यह किसी भी तरह का रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं माना जाएगा।
काइगा रिएक्टर प्रोजेक्ट से जुड़ा ऑर्डर
MTAR के मैनेजिंग डायरेक्टर पर्वत श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि MEIL से मिला यह ऑर्डर काइगा 5 और 6 रिएक्टर्स के लिए MTAR को अब तक मिले 504 करोड़ रुपये के कन्फर्म्ड ऑर्डर्स का हिस्सा है।
उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े बाकी ऑर्डर भी जल्दी मिलने की उम्मीद है। रेड्डी का मानना है कि सिविल न्यूक्लियर सेक्टर में इस समय उद्योग के माहौल बहुत अनुकूल हैं और आने वाले समय में इस क्षेत्र से कंपनी को काफी मजबूत ग्रोथ मिलने की संभावना है।
MTAR की क्षमता और कामकाज
MTAR की ताकत इसका मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर है। कंपनी हैदराबाद में अपनी नौ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के जरिए काम करती है और सिविल न्यूक्लियर पावर, फ्यूल सेल्स, हाइडल, स्पेस और डिफेंस जैसे तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण और अत्यंत महत्वपूर्ण सेक्टर्स में लंबे समय से काम कर रही है।
कंपनी के पास कई बड़े घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स के साथ वर्षों पुराने रिश्ते हैं, जो इसे भारत की सबसे भरोसेमंद हाई-प्रिसिजन इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक बनाते हैं।
MTAR के शेयरों का हाल
MTAR के शेयर शुक्रवार को 4.65% की गिरावट के साथ 2,401 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, कंपनी ने बीते 6 महीने में 35.60% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 43.46% चढ़ा है। MTAR का 52 वीक का लो-लेवल 1,155.60 रुपये और हाई लेवल 2,719 रुपये है। इसका मार्केट कैप 7.39 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com