‘मेंटली डिस्टर्ब है इमरान खान’, शहबाज शरीफ और असीम मुनीर ने पूर्व PM को बताया देश के लिए खतरा

Imran Khan vs Pakistan Army: असीम मुनीर के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स बनते ही पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. सेना की पब्लिक रिलेशन विंग ISPR के DG अहमद शरीफ चौधरी ने इमरान खान को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया है और कहा है कि साल 2023 से जेल में बंद इमरान खान मानसिक रूप से बीमार और घमंडी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इमरान और उनकी पार्टी PTI सेना-विरोध की राजनीति कर रही है. इमरान के सोशल मीडिया नैरेटिव अफगानिस्तान और भारतीय अकाउंट्स से प्रेरित हैं.

बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान को लेकर यह बात तब कही है, जब अमेरिका के 44 सांसदों ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को असीम मुनीर के खिलाफ एक लेटर लिखा. लेटर में लिखा गया है कि पाकिस्तान में नागरिकों की आवाज को कुचलने और मानवाधिकार के उल्लंघनो के लिए असीम मुनीर का वीजा रद्द किया जाना चाहिए. साथ ही अमेरिका में उसकी संपत्ति जब्त की जानी चाहिए. बता दें कि असीम मुनीर के खिलाफ चिट्ठी लिखने वाले अमेरिकी सांसदों में अमेरिकन कांग्रेस की प्रमिला जयपाल, रशीदा तालिब और ग्रेग कैसर जैसे नाम शामिल हैं.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com