Cloudflare down: Zerodha और Groww जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हुए ठप, निवेशक नहीं कर पा रहे ट्रेडिंग! – cloudflare down trading platforms like zerodha groww outage angel one investors are unable to trade

क्लाउडफ्लेयर में एक बड़ी रुकावट आई, जिससे कई ऑनलाइन सर्विस ठप हो गईं, जिनमें Zerodha, एंजेल वन और Groww जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यूजर्स ने लॉग इन करने, ऑर्डर प्लेस करने और बाजार डेटा एक्सेस में रुकावट की जानकारी दी, क्योंकि क्लाउडफ्लेयर पर निर्भर API और बैकएंड सिस्टम कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे। इस रुकावट ने कई रीजन को अपने चपेट में लिया, साथ ही क्लाउडफ्लेयर के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर वेबसाइट, फिनटेक सर्विस और एंटरप्राइज टूल्स को भी प्रभावित किया।

बाजार के समय के दौरान निवेशकों की ट्रेडिंग कुछ समय के लिए रुक गई, जिसके कारण देरी हुई और सोशल मीडिया पर यूजर ने शिकायतें कीं। क्लाउडफ्लेयर के सुधार शुरू करने के साथ ही सर्विस भी धीरे-धीरे स्थिर होने लगीं, लेकिन प्लेटफॉर्म बाकी समस्याओं के लिए सिस्टम की निगरानी कर रहे हैं।

ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के अलावा, इस रुकावट से क्लाउडफ्लेयर पर निर्भर रहने वाली ज्यादातर सर्विस में समस्याएं सामने आईं, जैसे AI Chatbot Claude, Perplexity, MakeMyTrip आदि।

पहली बार डाउन नहीं हुआ Cloudflare

हाल के महीनों में यह Cloudflare की ये दूसरी बड़ी खराबी है। पिछले महीने भी एक बड़े आउटेज ने इंटरनेट के कई हिस्सों को ठप कर दिया था। तकनीकी खराबी की वजह से कई बड़े प्लेटफॉर्म एक साथ बंद हो गए थे।

पिछले आउटेज में X, ChatGPT, Letterboxd और यहां तक कि Downdetector भी प्रभावित हुआ था, क्योंकि यह भी Cloudflare पर चलता है और सही से लोड नहीं हो पाया।

क्योंकि Cloudflare इंटरनेट के बड़े हिस्से के लिए कंटेंट डिलीवरी, सिक्योरिटी और ट्रैफिक मैनेजमेंट संभालता है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की खराबी कुछ ही मिनटों में दुनिया भर की ऑनलाइन सेवाओं को प्रभावित कर देती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com