
Stock Market : RBI पॉलिसी के बाद बाजार का जोश हाई रहा। ब्याज दरों में कटौती से बाजार को बूस्टर डोज मिला। सेंसेक्स- निफ्टी दोनों ही अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 447 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 153 प्वाइंट की छलांग लगाई । ऐसे में आगे बाजार की चाल कैसे रह सकती है और JM Midcap Fund पर बात करते हुए JM Financial AMC के CIO – Equity, सतीश रामनाथन ने कहा कि FIIs की सेलिंग ज्यादा हो रही है। FIIs की सेलिंग की वजह करेंसी डिप्रिसिएटहै। मार्केट वैल्युएशन थोड़े हाई है। रिटेल इन्वेस्टमेंट कम, वॉल्यूम कम – वोलैटिलिटी बढ़ी। मिड, स्मॉलकैप में करेक्शन में दिखाई दे रहा है। लार्जकैप में करेक्शन नहीं दिख रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 6 महीनों में बाजार में वोलैटिलिटी संभव है, बाजार से बहुत ज्यादा रिटर्न की उम्मीद कम है। मार्केट वैल्युएशन हाई की वजह से रिटर्न पर असर होगा। करेंसी डेप्रिसिएशन और मार्केट में इंटर-रिलेशनशिप होगा। FII सेलिंग बढ़ी क्योंकि रुपए की कमजोरी जारी है। कई पोकेट्स में वैल्युएशन अभी भी महंगे है।
क्वालिटी और ग्रोथ का मजबूत कॉम्बिनेशन
मिडकैप सेक्टर पर अपनी राय देते हुए सतीश रामनाथन ने कहा कि क्वालिटी और ग्रोथ का मजबूत कॉम्बिनेशन है। मिडकैप की 150 में से 85–90% कंपनियां मजबूत नजर आ रही है। इनके वैल्युएशन हाई जरुर है लेकिन ग्रोथ बहुत बढ़िया है। मिडकैप कंपनियों की फाइनेंशियल हेल्थ अच्छी है । वैल्युएशन पर कंसर्न पर मिडकैप में कम्फर्ट है। मजबूत ग्रोथ ट्रेंड को देखकर फंड लॉन्च किया था।
मिडकैप IT बड़ी कंपनियों से बेहतर पोजिशन में
आईटी सेक्टर पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि IT में एक्सपोजर 4 महीने पहले बढ़ाया था। मिडकैप IT बड़ी कंपनियों से बेहतर पोजिशन में है। AI का असर आएगा, पर अभी तुरंत झटका नहीं। रोबोटिक्स, AI, हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स में तेजी संभव है। वैल्युएशन और ग्रोथ- दोनों हिसाब से कम्फर्टेबल हैं।
ऑटो एंसिलरी, हॉस्पिटल थीम में निवेश
कैपिटल मार्केट में यहां स्टॉक्स स्पेसिफिक एप्रोच नहीं है। अर्निंग विजिबिलिटी के हिसाब से सेलेक्टिव एक्सपोजर रखा। वहीं ऑटो सेक्टर पर उनका बुलिश नजरिया है। पिछले 2–3 साल ग्रोथ स्लो थी, अब रीकवरी मोड देखने को मिल सकता है। इंडिया अब एक्सपोर्ट, कॉस्ट कॉम्पिटिटिव दिख रहा है। ऑटो एंसिलरी में भी अच्छे मौके दिखते हैं। हॉस्पिटल थीम ने बहुत बढ़िया रिटर्न दिए है। सेक्टर में structural growth है—इसलिए comfort high है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com