IndiGo Flights Crisis LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा इंडिगो का संकट, मामले में दखल देने की मांग, उड़ान रद्द होने से विदेशी भिक्षु परेशान

IndiGo Flights Crisis LIVE Updates: इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने से संकट गहरा गया है. लगातार 5वें दिन उड़ानें रद्द हुई हैं, जिसके चलते देशभर में एयरपोर्ट पर हाहाकार मचा हुआ है. लोगों निराश हैं और गुस्से में भी हैं. एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट की जानकारी लेते समय उनमें आक्रोश साफ देखा जा सकता है. वहीं एक एयरलाइन मुसीबत में फंसी तो दूसरी एयरलाइंस इसका फायदा उठाती भी नजर आ रही हैं.

दूसरी एयरलाइंस का किराया हुआ दोगुना

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने के बाद दूसरी एयरलाइंस ने अपनी टिकटों के दाम दोगुने कर दिए हैं. डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकटों के दाम ही आसमान छू रहे हैं, जैसे पटना से दिल्ली की फ्लाइट का किराया 40 हजार, पटना से मुंबई का 90 हजार, पटना से बेंगलुरु का 70 हजार, दरभंगा से दिल्ली का 61 हजार, दरभंगा से मुंबई का 66 हजार है. इसके चलते लोगों को दोनों तरफ से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

—विज्ञापन—

केंद्रीय मंत्री का बयान भी आया सामने

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन में संकट गहराने के 5वें दिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मामले में हस्तक्षेप करेंगे और हालातों पर पूरी नजर है. सामान्य स्थिति बहाल करने और यात्रियों को हरसंभव मदद करने का प्रयास करेंगे. FDTL के मानदंडों और शेड्यूलिंग नेटवर्क का पालन कर रहे हैं. सुनिश्चित करेंगे कि सभी एयरलाइंस भी इनका पालन करते हुए सावधानी बरतें.

इंडिगो की फ्लाइट्स को लेकर गहराए संकट से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com