Bigg Boss 19: कल यानी 7 दिसंबर को बिग बॉस सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. जैसे-जैसे शो अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, घर के कंटेस्टेंट्स भी अपने गेम को लेकर पहले से ज्यादा खुलकर बात कर रहे हैं. इसी बीच घर की पॉपुलर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अपना बड़ा गेम प्लान सबके सामने रख दिया है. तान्या ने गौरव खन्ना को बताया कि उनकी हाई फैशन स्टाइल, साड़ी और गहनों से भरा लुक उनकी स्ट्रेटजी थी.
साड़ी पहनना था गेम प्लान
जब गौरव खन्ना ने तान्या से पूछा, “तान्या मित्तल, तुम्हारा मकसद क्या है?” तब तान्या ने सीधे जवाब दिया कि “मैं चाहती हूं कि आधी दुनिया मुझे मेरे नाम से जाने.“ इसके बाद गौरव ने जब पूछा कि क्या ये सब सिर्फ अटेंशन के लिए था, तो तान्या ने हंसते हुए कहा, “मैं ऐसी ही हूं, मुझे यूनिक रहना पसंद है और हां, साड़ी और गहने पहनना मेरी स्ट्रेटजी थी… क्योंकि जो सब कर रहे हैं, वो मैं नहीं करती.” इस पर गौरव ने कहा कि अगर घर में सब साड़ी पहन रहे होते तो क्या वो कुछ और पहनती? तब तान्या का जवाब उनकर गौरव भी हैरान हो गए.
दूसरों से यूनिक दिखना चाहती है तान्या मित्तल
गौरव के सवाल पर तान्या ने तुरंत जवाब दिया, “हां! अगर सब साड़ी पहनते तो मैं बिल्कुल नहीं पहनती. मैं तब लहंगा पहनती. मैं वही करती हूं जो बाकी नहीं कर रहे होते. अलग दिखना जरूरी है.” फिर गौरव ने हंसते हुए एक और सवाल किया, “अगर तुम काम करने वालों को भी ऐसा ही बोलोगी कि वही करो जो कोई नहीं कर रहा, तो वो आगे कैसे बढ़ेंगे?” तब तान्या बोली, “तो मैं उन्हें लहंगा बनाने का काम देती. जो सब कर रहे हैं, वो मैं नहीं कराती. हर चीज में अलग होना जरूरी है.” तान्या की इन बातों से साफ है कि तान्या सिर्फ गेम में ही नहीं, रियल लाइफ में भी खुद को हमेशा अलग और क्रिएटिव दिखाना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: Sholay The Final Cut Trailer: एक बार फिर छाया जय-वीरू का जादू, रिलीज हुआ ‘शोले द फाइनल कट’ का धमाकेदार ट्रेलर
ये भी पढ़ें: DDLJ 30 Years: 30 साल बाद भी कम नहीं हुआ डीडीएलजे का जादू, लंदन में चमका राज-सिमरन का आइकॉनिक स्टैच्यू, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें: Dhurandhar Part 2: एक्टर राकेश बेदी ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा, पोस्ट-क्रेडिट सीन में रिलीज डेट पर भी लगी मुहर
Read More at www.prabhatkhabar.com
