
एलॉन मस्क की SpaceX एक ट्रांजेक्शन में इनसाइडर शेयर बेचने की तैयारी कर रही है। इससे कंपनी की वैल्यूएशन OpenAI की रिकॉर्ड वैल्यूएशन 500 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो जाएगी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि कंपनी के लेटेस्ट टेंडर ऑफर से SpaceX की वैल्यू 800 अरब डॉलर तक जा सकती है। इतना ही नहीं SpaceX अगले साल के आखिर तक अपना IPO ला सकती है।
कुछ लोगों का कहना है कि शेयर बिक्री से जुड़ी डिटेल, इनसाइडर सेलर्स और बायर्स की दिलचस्पी या दूसरे फैक्टर्स के आधार पर बदल सकती हैं। एक व्यक्ति का कहना है कि जिस शेयर प्राइस पर बात चल रही है, वह 400 डॉलर प्रति शेयर से ज्यादा है। इससे SpaceX की वैल्यू 750 अरब से 800 अरब डॉलर के बीच पहुंच जाएगी। जुलाई में कंपनी ने 212 डॉलर प्रति शेयर की कीमत और 400 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर शेयर बेचे थे।
SpaceX की वैल्यूएशन की खबर से सैटेलाइट टीवी और वायरलेस कंपनी EchoStar Corp. के शेयर 18% तक बढ़ गए। पिछले महीने EchoStar ने SpaceX को 2.6 अरब डॉलर में स्पेक्ट्रम लाइसेंस बेचने पर सहमति जताई थी। इससे पहले मस्क की कंपनी को लगभग 17 अरब डॉलर का वायरलेस स्पेक्ट्रम बेचा गया था। SpaceX दुनिया की सबसे ज्यादा रॉकेट लॉन्च करने वाली कंपनी है।
IPO को लेकर क्या उम्मीद
SpaceX उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जो 100 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन पर फंड जुटाने की क्षमता रखती हैं। कंपनी की 800 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर इसका IPO SpaceX को 20 सबसे बड़ी पब्लिक कंपनियों में शामिल कर देगा। अगर SpaceX 800 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर कंपनी का 5% बेचती है तो उसे 40 अरब डॉलर के स्टॉक बेचने होंगे। इससे इसका पब्लिक इश्यू अब तक का सबसे बड़ा IPO बन जाएगा। इससे पहले 2019 में सऊदी अरामको 29 अरब डॉलर का IPO लेकर आई थी। कंपनी ने IPO में सिर्फ 1.5% हिस्सा बेचा था।
Read More at hindi.moneycontrol.com