24% का झटका, Logiciel Solutions ने पहले ही दिन डुबोई पूंजी, नई एंट्री से पहले चेक करें कारोबारी डिटेल्स – logiciel solutions ipo lists at 20 percent discount then slips to lower circuit

Logiciel Solutions IPO Listing: स्टार्टअप्स और उभरते बिजनेसेज को उनकी जरूरतों के मुताबिक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज देने वाली लॉजिसियल सॉल्यूशंस के शेयरों की आज BSE SME पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। ओवरऑल इसे 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। इसके आईपीओ के तहत ₹193 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹795.00 और NSE पर ₹785.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि मार्केट में एंट्री पर आईपीओ निवेशकों की पूंजी ही 20% घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और नीचे आए। टूटकर यह ₹146.70 (Logiciel Solutions Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक अब 23.99% घाटे में हैं।

Logiciel Solutions IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

लॉजिसियल सॉल्यूशंस का ₹39.90 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 2.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.32 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.73 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 3.43 गुना भरा था।

इस आईपीओ के तहत ₹32.70 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹10 की फेस वैल्यू वाले 3,73,200 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹1.86 करोड़ फिजिकल इंफ्रा को अपग्रेड करने, ₹15.28 करोड़ ह्यूमन रिसोर्सेज में निवेश, ₹4.17 करोड़ आईटी इंफ्रा को अपग्रेड करने, ₹2.50 करोड़ बिजनेस डेवलपमेंट और मार्केटिंग और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Logiciel Solutions के बारे में

जुलाई 2011 में बनी लॉजिसियल सॉल्यूशंस एक आउटसोर्स्ड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है जो दुनिया भर के स्टार्टअप और एंटरप्राइजेज को सर्विसेज देती है। यह क्लाउड इंजीनियरिंग, एआई/एमएल, यूआई/यूएक्स डिजाइन और ऐप डेवलपमेंट पर काम करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹1.34 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹3.97 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹5.47 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 22% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹21.20 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2025 में कंपनी को ₹3.56 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹12.83 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है। सितंबर 2025 के आखिरी में कंपनी के रिजर्व और सरप्लस में ₹21.50 करोड़ पड़े थे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com