
रेट कट की सौगात ने बाजार को खुश कर दिया है। करीब 150 अंक उछलकर निफ्टी 26200 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा रफ्तार है। यह 450 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है। मिडकैप इंडेक्स चौथाई परसेंट ऊपर है। लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स आधा परसेंट से ज्यादा कमजोर हुआ है। बाजार की तेजी में फाइनेंशियल और PSU बैंक सबसे आगे हैं। दोनों इंडेक्स एक से सवा परसेंट मजबूत दिख रहे हैं। BAJAJ TWINS, श्रीराम फाइनेंस और SBI निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही IT शेयरों में भी जोरदार तेजी है। लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और डिफेंस शेयरों पर दबाव है।
F&O में प्री-ओपन सेशन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 8 दिसंबर, 2025 से इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) के लिए एक प्री-ओपन सेशन शुरू करेगा, जिससे ट्रेडर्स को नियमित सत्र शुरू होने से पहले इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में शुरुआती कीमतों का पता लगाने की सुविधा मिल जाएगी। यह कदम डेरिवेटिव मार्केट को भी इक्विटी कैश मार्केट की तरह प्री-ओपन कॉल ऑक्शन की सुविधा देने के लिए उठाया गया है। इस पर एक्सचेंज ने कहा है कि वह डेरिवेटिव मार्केट में भी प्राइस डिस्कवरी में सुधार और स्टेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए कैश मार्केट की तरह की 15 मिनट की विंडो का इस्तेमाल करेगा।
प्री-ओपन सेशन की टाइमलाइन
प्री-ओपन सेशन की टाइमलाइन और डिटेल्स पर नजर डालें तो F&O प्री-ओपन सेशन सोमवार से शुरू होगा। NSE पहली बार F&O प्री-ओपन सेशन करेगी। प्री-ओपन 09 से 9:15 के बीच होगा। 9:00 – 9:08 AM के बीच ऑर्डर एंट्री, मॉडिफाई और रद्द कर सकेंगे। 9:08 – 9:12 AM तक ऑर्डर मैच और ट्रेड कन्फर्मेंशन होगा। 9:12 – 9:15 AM नॉर्मल सेशन से पहले बफर सेशन होगा।
प्री-ओपन सेशन कॉल ऑक्शन फॉर्मेट पर आधारित होगा। सुबह 9:07-9:08 बजे के बीच रैंडम क्लोजर तक ऑर्डर एंट्री, मॉडीफिकेशन और कैंसिलेशन की अनुमति होगी, उसके बाद सुबह 9:12 बजे तक मूल्य निर्धारण और ट्रेड मिलान होगा। तीन मिनट के बफर के बाद सुबह 9:15 बजे रेग्युलर ट्रेंडिंग शुरू हो जाएगी।
प्री-ओपन सेशन क्या शामिल
प्री-ओपन सेशन मौजूदा एक्सपायरी के स्टॉक्स और इंडेक्स फ्यचर्स शामिल होंगे। एक्सपायरी से 5 दिन पहले अगली सीरीज में प्री-ओपन होगा। ऑप्शन और स्प्रेड कॉन्ट्रैक्ट इसमें शामिल नहीं होंगे।
Read More at hindi.moneycontrol.com