Putin Family Tree: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए. उनके साथ मंत्रियों और खास लोगों के अलावा करीब 100 लोग आए हैं, लेकिन उनके परिवार से कोई इस यात्रा पर नहीं आया है. अब से पहले भी, चाहे रूस में हों या चाहे किसी दूसरे देश में दौरे पर हों, राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनका परिवार नहीं दिखता. क्योंकि उनका परिवार सीक्रेट लाइफ जीता है. उनके बच्चे हैं, लेकिन उनकी किसी को पहचान नहीं है और न ही वे कभी लाइमलाइट में रहते हैं.
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com