Engine F404-IN20 Features: भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है, क्योंकि फाइटर जेट तेजस में एक इंजन इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका 5वां ऑर्डर अमेरिकन कंपनी GE एयरोस्पेस ने डिलीवर कर दिया है. यइ इंजन F404 फैमिली का IN20 इंजन है, जिसे HAL तेजस विमानों तेजस Mk1 और Mk1A में लगाया जाएगा. 4.5वीं पीढ़ी के हल्के लड़ाकू विमान के लिए बना यह इंजन दुनिया का सबसे शक्तिशाली, सबसे भरोसेमंद और टर्बोफैन इंजन है.
तेजस के लिए क्यों चुना गया है ये इंजन?
बता दें कि F404-IN20 को खासियतों के कारण फाइटर जेट तेजस के लिए इंजन को चुना गया है. पहली खासियत यह है कि यह इंजन भारतीय मौसमी परिस्थितियों में फाइटर जेट को एक्टिव रखने के लिए वेरिफाइड है. चाहे गर्मी हो या सर्दी, बारिश हो या बर्फबारी, धूल-मिट्टी से भरे एयरफील्ड में भी यह इंजन विमान को उड़ान भरने में सक्षम बनाएगा. इसके अलावा यह इंजन लेह-लद्दाख में 11000 फीट ऊंचाई तक विमान को ले जाने और एक्टिव रखने में सक्षम है.
सबसे ज्यादा थ्रस्ट के साथ मजबूत इंजन
दुनिया के 10 टन से कम वजन वाले फाइटर जेट्स के लिए यह सबसे पॉवरफुल इंजन है, क्योंकि इसका थ्रस्ट सबसे ज्यादा 90+ kN है, जिसके साथ यह तेजस Mk1A फाइटर जेट को 5.5 से 6 तक का थ्रस्ट इन वेट रेशो देता है. इस इंजन की देख-रेख करने में कम समय लगता है और यह लंबे समय तक चलने वाला इंजन है. भारतीय वायुसेना में पिछले 20 साल से F404-GE-IN20 इंजन इस्तेमाल हो रहा है और आज तक इसकी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ है.
Read More at hindi.news24online.com