Gas Leak in Dhanbad: झारखंड के धनबाद में गैस लीक से 2 लोगों की मौत हो गई है और करीब 50 लोग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है. वहीं गैस लीक से करीब 10000 लोग प्रभावित हुए हैं. धनबाद के PB एरिया में बनी कोयला खदान में कार्बन-मोनो-ऑक्साइड गैस लीक हुई, जिसके बाद वहां रहने वाले करीब एक हजार लोग आज इलाका छोड़कर चले गए, क्योंकि यहां उनकी जान को खतरा है. प्रदेश सरकार ने लोगों को इलाका खाली करने को कहा है.
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com