
Nectar Lifesciences Share Price: फार्मा कंपनी नेक्टर लाइफसाइंसेज के शेयर आज का कारोबार शुरू होते ही रॉकेट की स्पीड से ऊपर बढ़ चले। इसकी वजह ये है कि एक कारोबारी दिन पहले बुधवार को कंपनी के बोर्ड ने इसके ₹81 करोड़ के बायबैक को मंजूरी दी। इस शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुकी है। वहीं भाव की बात करें तो तो ऐसे तगड़े प्रीमियम पर है कि इसके शेयरों ने आज गुरुवार 4 दिसंबर को जश्न मनाया और 18% उछल पड़ा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 16.85% की बढ़त के साथ ₹20.94 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.25% उछलकर ₹21.19 तक पहुंच गया था।
Nectar Lifesciences किस भाव पर कर रही बायबैक और क्या है रिकॉर्ड डेट?
नेक्टर लाइफसाइंसेज के ₹81 करोड़ के शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर, 2025 फिक्स की गई है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह टेंडर ऑफर रूट के जरिए प्रति शेयर ₹27 के भाव पर 3 करोड़ फुल्ली पेड-अप इक्विटी शेयर खरीदेगी। यह कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल की 13.38% हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी ने बायबैक के लिए जो भाव फिक्स किया है, वह बुधवार के क्लोजिंग प्राइस ₹17.92 से 50.67% प्रीमियम पर है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक बायबैक में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप मेंबर्स हिस्सा नहीं लेंगे और उन्होंने यह इरादा पहले ही जाहिर कर दिया था। इस बायबैक के लिए कंपनी ने मास्टर कैपिटल सर्विसेज को मैनेजर नियुक्त किया है।
कैसी है सेहत?
अब कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो इसकी नेट सेल्स सालाना आधार पर 98.93% गिरकर ₹5 करोड़ पर आ गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में कंपनी का शुद्ध घाटा भी सालाना आधार पर ₹5.6 करोड़ से बढ़कर ₹176.01 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो इसका ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर ₹44.02 करोड़ से गिरकर ₹0.31 करोड़ के निगेटिव लेवल पर आ गया। अब एक साल में कंपनी के शेयरों के चाल की बात करें तो नेक्टर लाइफसाइंसेज के शेयर पिछले साल 19 दिसंबर 2024 को ₹44.90 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह आठ महीने में 70.49% फिसलकर 8 अगस्त 2025 को ₹13.25 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर शेयर संभल गए और अब तक 55% से अधिक रिकवर हो चुके हैं लेकिन अभी भी एक साल के हाई से यह 54% से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com