Putin Official Aircraft Explainer: रूस के राष्ट्रपति पुतिन अपने ‘अभेद्य किले’ Il-96-300PU एयरक्राफ्ट में बैठकर भारत आ रहे हैं, जो दिल्ली में पालम एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करेगा. इसे उड़ता हुआ सैन्य मुख्यालय, फ्लाइंग क्रेमलिन और डूम्सडे प्लेन भी कहा जाता है, क्योंकि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली और सबसे सुरक्षित विमान है.
इसे न मिसाइल भेद सकती है और न ही परमाणु बम गिरा सकता है. इस विमान को ट्रैक तक नहीं किया जा सकता है. आइए इस विमान की खासियतें जानते हैं और यह भी जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एयरफोर्स-1 और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के एअर इंडिया-1 से कितना अलग है?
🚨🇷🇺✈️ ‘FLYING KREMLIN’: RUSSIA’S PRESIDENTIAL JET REVEALED
The domestically made IL-96 is the aircraft that carries Vladimir Putin to pivotal international events
This “Air residence” is a mobile command center with secure comms, defense systems, and living quarters pic.twitter.com/r5J40we3DL
— Sputnik (@SputnikInt) September 3, 2025
पुतिन के प्लेन की खासियतें
बता दें कि पुतिन के काफिले में 2 Il-96-300PU एयरक्राफ्ट हैं और दोनों ही एक्टिव रहते हैं. एक प्लेन बैकअप में तैयार रहता है, ताकि अगर एक में खराबी आ जाए तो दूसरे से काम लिया जा सकता है. यह एयरक्राफ्ट 100 प्रतिशत रूसी टेक्नोलॉजी से बना है, यानी इसमें कोई विदेशी स्पेयर पार्ट नहीं है.
हालांकि इसका नया अपग्रेड वर्जन RA-96100 सीरीज का Il-96-400M तैयार हो रहा है, लेकिन फिलहाल राष्ट्रपति पुतिन इसी विमान को इस्तेमाल कर हैं, जिसमें बैठे-बैठे पुतिन किसी भी तरह के युद्ध के समय सेना को कमांड कर सकते हैं. इस क्वालिट के साथ इसे पुतिन का हवा में उड़ता आर्मी ऑफिस भी कहा जाता है.
🇷🇺✈️🔥 Putin inside his private jet — calm, focused, working.
Reviewing papers, making calls, giving orders mid-air.
For him, leadership isn’t a job — it’s a constant mission. pic.twitter.com/bCgJF1OhUo
— Leandro Romão 🇵🇹 (@leandroOnX) October 24, 2025
प्लेन की स्पेशल टेक्नोलॉजी
राष्ट्रपति पुतिन के एयरक्राफ्ट में एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगा है, जिसमें इन्फ्रारेड जैमर, लेजर बेस्ड मिसाइल डिफ्लेक्शन सिस्टम इंस्टॉल है, जो मिसाइलों को भ्रमित कर देता है. इसमें मल्टी-लेयर इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर्स लगे हैं, जो एक प्रकार का राडार है, जो रेडियो सिग्नल को पूरी तरह ब्लॉक या गायब करने में सक्षम है.
इस एयरक्राफ्ट से सैटेलाइट कम्युनिकेशन पॉसिबल है, जिसके जरिए पूरी दुनिया में कहीं भी सेफ वॉयस, वीडियो या डेटा ट्रांसफर संभव है. वहीं इस एयरक्राफ्ट में क्रिप्टोग्राफिक सिक्योरिटी का इंतजाम भी है. पुतिन अपने इस अभेद्य किले में बैठकर दुनिया के सबसे सुरक्षित और शक्तिशाली इंसान हैं.
एयरक्राफ्ट का खास इंटीरियर
गोल्ड और वूडन से बने इंटीरियर वाले पुतिन के ऑफिशियल एयरक्राफ्ट में प्रेसिडेंशियल सुइट, प्राइवेट बेडरूम, बाथरूम, सोने का शावर, जिम, कॉन्फ्रेंस रूम, मेडिकल सुइट, जिसमें ऑपरेशन थिएटर जैसी सर्विस, स्पेशल सिक्योरिटी रूम है. 4 इंजन वाले वाइड बॉडी लॉन्ग रेंज वाले एयरक्राफ्ट की लंबाई 55.35 मीटर और इसके विंगस्पैन की लंबाई 60.1 मीटर है.
रिफ्यूलिंग के साथ एयरक्राफ्ट की मैक्सिमम रेंज 13 से 14 हजार किलोमीटर प्रति घंटा है. एयरक्राफ्ट की सबसे खास बात यह है कि यह विमान करीब 900 किलोमीटर प्रति घंटा की क्रूज स्पीड से सफर कर सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का एयरक्राफ्ट की स्पीड 980KMPH और भारतीय प्रधानमंत्री के एयरक्राफ्ट की स्पीड 920KMPH है.
Read More at hindi.news24online.com