Stock in Focus: रेलवे और डिफेंस सेक्टर की दो कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर – railtel and zen technologies receive major government orders and why their stocks may stay in focus for investors

Stock in Focus: रेलवे और डिफेंस सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों ने बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं। सरकारी रेलवे कंपनी को CPWD और MMRDA से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिले हैं। वहीं, डिफेंस कंपनी ने रक्षा मंत्रालय से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इस ऑर्डर्स से कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत हुई है, जिसका असर शेयरों पर भी दिख सकता है।

रेलवे PSU रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) से ₹63.92 करोड़ का बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट एक ICT (इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) नेटवर्क के डिजाइन और इंप्लीमेंटेशन से जुड़ा है।

यह ऑर्डर एक घरेलू कॉन्ट्रैक्ट के तहत दिया गया है। इसके दायरे में ICT नेटवर्क की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग (SITC) शामिल है। इसके साथ ही, रेलटेल अगले पांच साल तक इस नेटवर्क के संचालन और मेंटेनेंस की भी जिम्मेदारी संभालेगा।

एक दिन पहले भी रेलटेल ने एक और प्रोजेक्ट हासिल किया था। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने कंपनी को ₹48.78 करोड़ का काम सौंपा है। इस प्रोजेक्ट की समयसीमा 28 दिसंबर 2027 तक रहेगी। रेलटेल का शेयर गुरुवार को BSE पर 0.56% गिरकर ₹329.65 पर बंद हुआ।

डिफेंस सेक्टर की Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से 120 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। इसमें कॉम्प्रिहेंसिव ट्रेनिंग नोड (CTN) की सप्लाई शामिल है। CTN एक ऐसा सेटअप है जिसमें कई तरह के ट्रेनिंग सिमुलेटर और इक्विपमेंट एक साथ शामिल होते हैं।

30 सितंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में Zen Technologies का मुनाफा 4.7 प्रतिशत घटकर 59.4 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 62.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

Zen Technologies का शेयर गुरुवार को 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,372.60 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में Zen Technologies के शेयर में 25.27 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com