
Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज गुरुवार 4 दिसंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर करीब 4 प्रतिशत तक टूट गए और NSE पर यह 50.60 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए। दिन भर में कंपनी के कुल 6.22 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को कोई नई जानकारी नहीं भेजी गई है। हालांकि, सुजलॉन ने कुछ समय पहले बताया था कि उसकी टीम 4 और 5 दिसंबर को एनालिस्ट मीट में भाग लेगी।
टेक्निकल एक्सपर्ट ने क्या दी सलाह?
बीते 2 दिसंबर को CNBC-आवाज पर एक दर्शक के सवाल का जवाब देते हुए, टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट आशीष बहेती ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी के F&O सेगमेंट में शामिल होने के बाद इसमें शॉर्ट सेलिंग की संभावनाएं बढ़ गई हैं, जिससे स्टॉक में नई शॉर्ट पोजीशन बनी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि F&O स्टॉक होने का मतलब है कि शेयर में आक्रामक तरीके से शॉर्टिंग जारी रह सकती है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
सुजलॉन एनर्जी की दूसरी तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर रहे। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 200 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,278 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें 718 करोड़ रुपये का टैक्स राइट-बैक भी शामिल है।
हालांकि अगर इसे हटा दिया जाए, तो भी कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 100% से ज्यादा था। वहीं सुजलॉन का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 84% बढ़कर 3,870 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,103 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में करीब ढाई गुना बढ़कर 720 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 293.4 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के EBITDA मार्जिन में 4.60 फीसदी का सुधार देखा गया और यह पिछले साल के 14 फीसदी से बढ़कर 18.6% पर पहुंच गया।
शेयर का मौजूदा प्रदर्शन
सुजलॉन एनर्जी के शेयर गुरुवार को कारोबार के अंत में 3.21% गिरकर 50.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए। साल 2025 में अब तक इस शेयर में करीब 22% की गिरावट आ चुकी है। हालांकि पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1,485% का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com