रुपया पहली बार 90 के पार, शेयर मार्केट में इन 5 सेक्टर्स पर पड़ेगा सबसे अधिक असर – rupee breaches 90 for the first time these 5 sectors to see the biggest impact

रुपये में गिरावट का अगर किसी को सबसे अधिक फायदा है तो वह आईटी सेक्टर है। भारतीय आईटी कंपनियों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है, जहां इनकी आमदनी वहां डॉलर में होती है। इसलिए रुपये के कमजोर होने पर उनकी मार्जिन में सुधार होता है। यही कारण है कि जहां एक तरह रुपये में गिरावट का रिकॉर्ड बन रहा है, वहीं दूसरी निफ्टी आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखी रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स आज गुरुवार को 2 फीसदी अपने 4 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। विप्रो, टीसीएस, एम्फैसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।

Read More at hindi.moneycontrol.com