TMC Suspends Humayun Kabir: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके घोषणा की. उन्होंने बताया कि हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने का ऐलान किया है. इससे पार्टी हाईकमान नाराज है और उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. विधायक को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला जाता है. इसके लिए आदेश पत्र जारी हो गया है.
VIDEO | TMC suspends MLA Humayun Kabir over his ‘Babri Masjid’ plan, says the party does not believe in communal politics.
Earlier, the rebel TMC MLA had said he would participate in the foundation stone-laying ceremony of the replica of Babri Masjid in West Bengal’s Murshidabad… pic.twitter.com/pjjLsghQLT
—विज्ञापन—— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025
हुमायूं कबीर का मस्जिद को लेकर ऐलान
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की भरतपुर विधानसभा सीट से विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने का ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा की है कि वे मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिलार रखेंगे. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे, वे शहीद होने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन वे बाबरी मस्जिद की नींव रखकर रहेंगे और मस्जिद निर्माण के लिए देशभर के मुस्लिम समुदाय से चंदा जुटाएंगे.
रोकने पर हाईवे ब्लॉक करने की धमकी
हुमायूं कबीर ने मस्जिद की नींव रखने का ऐलान करते हुए चेतावनी भी दी है कि अगर उन्हें नींव रखने से रोका गया तो वे मुस्लिमों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे-34 को ब्लॉक कर देंगे. विधायक कबीर के ऐलान से मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी काफी नाराज हैं और नींव कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार किया है. वहीं राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने प्रिवेंटिव अरेस्ट का आदेश जारी करते हुए लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने पर एक्शन लेने को कहा है, वहीं BJP ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है.
VIDEO | TMC suspends MLA Humayun Kabir over his ‘Babri Masjid’ plan, says the party does not believe in communal politics.
Humayun Kabir says, “I will be laying the foundation stone on December 6. It is my personal matter and the party has nothing to do with it. They had… pic.twitter.com/HFuHhJ8s8P
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025
राज्यपाल बोस को बताया है RSS एजेंट
वहीं हुमायूं कबीर ने कहा है कि राज्यपाल बोस RSS के एजेंट हैं और अगर वे उन्हें बाबरी मस्जिद की नींव रखने से रोक रहे हैं तो तृणमूल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाऊंगा और सभी को टक्कर दूंगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 38 प्रतिशत मुसलमान हैं और हुमायूं कबीर साल 2011 में पहली बार विधायक बने थे. वे साल ममता सरकार में मंत्री रहे, लेकिन साल 2021 से विवादों में हैं और TMC से उनकी बगावत चरम पर है, जो चुनाव 2026 से पहले समीकरण बदल सकते हैं.
Read More at hindi.news24online.com