
पेट्रोनेट LNG के शेयरों में 4 दिसंबर को 4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर 279.95 रुपये के हाई तक गया। पेट्रोनेट LNG और ONGC ने इथेन अनलोडिंग, हैंडलिंग और संबंधित सेवाओं के लिए 15 साल का एक बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन किया है। इस लॉन्ग टर्म अरेंजमेंट के तहत, पेट्रोनेट LNG को कॉन्ट्रैक्ट की अवधि में लगभग ₹5,000 करोड़ का ग्रॉस रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। एग्रीमेंट के ट्रांजेक्शन अक्टूबर-दिसंबर 2028 के बीच शुरू होंगे।
पेट्रोनेट LNG गुजरात के दहेज में लगभग 1,70,000 क्यूबिक मीटर की इथेन स्टोरेज टैंक कैपेसिटी वाली इथेन अनलोडिंग, स्टोरेज और हैंडलिंग (USH) फैसिलिटीज डेवलप कर रही है। टर्म शीट के अनुसार, ONGC दहेज में पेट्रोनेट LNG की इथेन स्टोरेज और हैंडलिंग फैसिलिटीज में लगभग 600 KTPA की कैपेसिटी रिजर्व करेगी। पेट्रोनेट LNG, ONGC या उसकी किसी सहायक कंपनी द्वारा सोर्स और इंपोर्ट की गई इथेन को दाहेज में रिसीव, स्टोर और हैंडल करेगी। बाद में डिलीवरी पॉइंट पर ONGC को इथेन वापस डिलीवर करेगा।
पेट्रोनेट LNG लिमिटेड एक जॉइंट वेंचर है, जिसे 4 ऑयल एंड गैस महारत्न PSU– GAIL, ONGC, IOCL, और BPCL ने मिलकर शुरू किया है। इनमें से हर एक की इसमें 12.5% इक्विटी हिस्सेदारी है। 1998 में बनी पेट्रोनेट LNG देश के लगभग दो तिहाई LNG इंपोर्ट्स को मैनेज करती है। वित्त वर्ष 2024–25 में इसका टर्नओवर लगभग 51,000 करोड़ रुपये रहा था। यह देश की कुल नेचुरल गैस सप्लाई में लगभग 33% का योगदान देती है।
2025 में Petronet LNG शेयर 20 प्रतिशत कमजोर
पेट्रोनेट LNG का मार्केट कैप 41800 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर इस साल अब तक 20 प्रतिशत लुढ़का है। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने पेट्रोनेट LNG के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है। प्राइस टारगेट ₹360 प्रति शेयर दिया है। नोमुरा ने 60% EBITDA मार्जिन के अनुमान के साथ उम्मीद जताई है कि कंपनी कॉन्ट्रैक्ट के पहले साल में लगभग ₹140 करोड़ का EBITDA कमा सकती है। पंद्रहवें साल तक बिना किसी मार्जिन इंप्रूवमेंट को ध्यान में रखे भी EBITDA लगभग ₹275 करोड़ तक बढ़ सकता है।
कंपनी का सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 11,009.13 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 805.75 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में पेट्रोनेट LNG का रेवेन्यू 50,979.56 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 3,926.37 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com