New Delhi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 4-5 दिसंबर को भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। इस यात्रा में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जाएगी और दोनों देशों के बीच ‘विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ को मज़बूत करने का दृष्टिकोण निर्धारित किया जाएगा।
पढ़ें :- रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन चार और पांच दिसंबर को करेंगा भारत का दौरा, 23वें इंडिया-रूस एनुअल समिट में होगें शामिल
पीएम नरेंद्र मोदी के न्योते पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत आ रहे हैं और रूसी लीडर के यूक्रेन के खिलाफ़ युद्ध शुरू करने के बाद यह उनका पहला विज़िट है। पुतिन के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते होने की उम्मीद है। बातचीत के बाद बड़े ऐलान और समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जिसके बाद एक संयुक्त प्रेस रिलीज जारी की जाएगी।
भारत-रूस के बीच इन डील पर हो सकते हैं हस्ताक्षर
2030 इकोनॉमिक कोऑपरेशन प्रोग्राम
सेक्टोरल एग्रीमेंट्स (ट्रेड, एनर्जी, एग्रीकल्चर, हेल्थ, मीडिया आदि)
पढ़ें :- यूक्रेन पर युद्ध रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बना रहे है दबाव, रूस का होगा फायदा
SU-57 स्टेल्थ फाइटर जेट डील
एनर्जी कॉर्पोरेशन डील- मॉड्यूलर रिएक्टर
ऑयल सेक्टर
सिक्योरिटी कॉर्पोरेशन डील
RELOS लॉजिस्टिक सपोर्ट डिफेंस समझौता
पढ़ें :- 23वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन भारत के साथ नए समझौतों को देना चाहते है अंतिम रूप
ब्रह्मोस मिसाइल अपग्रेड
Read More at hindi.pardaphash.com