Hindi Panchang Today: 4 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा का मुहूर्त, बन रहे दुर्लभ संयोग, पंचांग देखें


Hindi Panchang 4 दिसंबर 2025: आज 4 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा,दत्तात्रेय जयंती और अन्नपूर्णा जयंती मनाई जा रही है. यह तिथि माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु और चंद्र देव को समर्पित है. इस दिन इन देवी-देवताओं की उपासना करने पर मानसिक शांति, मोक्ष प्राप्ति सहित आर्थिक समृद्धि मिलती हैं.

आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

4 दिसंबर का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 4 December 2025)












तिथि

चतुर्दशी (4 दिसंबर 2025,सुबह 8.37 – 5 दिसंबर 2025, सुबह 4.43)

वार गुरुवार
नक्षत्र कृत्तिका
योग शिव, रवि योग
सूर्योदय सुबह 6.57
सूर्यास्त
सुबह 5.24
चंद्रोदय
शाम 4.35
चंद्रोस्त
चंद्रास्त नहीं
चंद्र राशि
वृषभ

चौघड़िया मुहूर्त









सुबह का चौघड़िया
लाभ सुबह 6.58 – सुबह 8.16
अमृत सुबह 8.16 – सुबह 9.34
शाम का चौघड़िया
शुभ रात 7.06 – रात 8.48
अमृत
रात 8.48 – रात 10.29

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)









राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) दोपहर 1.29 – दोपहर 2.48
यमगण्ड काल सुबह 6.59 – सुबह 8.17
आडल योग
सुबह 6.59 – दोपहर 2.54
विडाल योग
सुबह 6.58 – शाम 5.59
गुलिक काल
सुबह 9.35 – सुबह 10.53
भद्रा काल
सुबह 8.37 – शाम 6.40

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 4 December 2025)












सूर्य वृश्चिक
चंद्रमा वृषभ
मंगल वृश्चिक
बुध तुला
गुरु मिथुन
शुक्र वृश्चिक
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

किन राशियों को लाभ




तुला राशि प्रेम संबंधों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा

कौन सी राशियां संभलकर रहें




मीन राशि
बेहतर भविष्य के लिए धन खर्च पर लगाम लगाएं, खर्चा बढ़ेगा इसलिए बचत करें.

FAQs: 4 दिसंबर 2025

  1. Q.कौन सा उपाय करें ?
    मां लक्ष्मी के ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करें. इससे देवी प्रसन्न होती हैं और घर में आर्थिक मजबूती आती है.
  2. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?
    इस दिन रवि और शिव योग बन रहा है.

Purnima 2026 Date: पूर्णिमा 2026 की पूरी लिस्ट यहां देखें, कब-कब है व्रत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com