
Stock in Focus: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को साउदर्न रेलवे से ₹145.35 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) जारी कर दिया गया है। यह प्रोजेक्ट रेलवे ट्रैक्शन पावर सिस्टम को मजबूत करने से जुड़ा है।
क्या-क्या काम करेगी RVNL
RVNL इस प्रोजेक्ट के तहत Jolarpettai–Salem सेक्शन में कई महत्वपूर्ण सिस्टम लगाएगी। कंपनी स्कॉट-कनेक्टेड ट्रैक्शन सबस्टेशंस स्थापित करेगी, पावर क्वालिटी इक्विपमेंट लगाएगी और स्विचिंग पोस्ट्स तैयार करेगी। इसके साथ ही पूरे रूट पर 2×25 kV फीडिंग सिस्टम सेट किया जाएगा।
प्रोजेक्ट में SCADA सिस्टम इंस्टॉल करना और ऑटोमैटिक फॉल्ट लोकेटर को लगाने और चालू करने का काम भी शामिल है। यह काम भारतीय रेलवे के Mission 3000 MT फ्रेट-लोडिंग लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
540 दिनों में पूरा होगा काम
RVNL ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 540 दिनों की समयसीमा में पूरा किया जाएगा। RVNL ने स्पष्ट किया कि यह एक घरेलू इकाई से मिला ऑर्डर है। इसके अलावा साउदर्न रेलवे के साथ कंपनी के किसी प्रमोटर-ग्रुप का कोई हित नहीं है, इसलिए यह संबंधित-पक्ष (related-party) लेनदेन भी नहीं है।
RVNL के शेयरों का हाल
RVNL का स्टॉक बुधवार को 1.89% की गिरावट के साथ 311.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 22.75% गिरा है। वहीं, 1 साल में यह 28.75% टूट चुका है। हालांकि, बीते 5 साल में इसने 1,196% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 65.02 हजार करोड़ रुपये है।
RVNL का बिजनेस क्या है
RVNL (Rail Vikas Nigam Ltd) रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाली सरकारी कंपनी है। इस मुख्य काम देश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाना और अपग्रेड करना है। कंपनी नई रेल लाइनें बिछाने, पुराने रूट्स को दोहरी या तिहरी लाइन में बदलने, ट्रेनों के लिए बिजली सप्लाई सिस्टम तैयार करने, स्टेशन मॉडर्नाइजेशन, सिग्नलिंग सिस्टम और मेट्रो प्रोजेक्ट जैसे बड़े इंजीनियरिंग काम संभालती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com