Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज एक बार फिर अपने नए धमाकेदार गाने के साथ दर्शकों का दिल जीत रही हैं. उनका नया ट्रैक ‘नचनिया हमरे नाम के’ लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. गाने के बोल, संगीत और वीडियो, सबकुछ मिलकर इसे पार्टी प्लेलिस्ट का परफेक्ट हिट बना रहे हैं.
वीडियो में आस्था सिंह ने अपनी अदाओं, एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स से ऐसा कमाल दिखाया है कि फैंस लगातार उनकी तारीफों से कमेंट सेक्शन भर रहे हैं. ऐसे में अगर आपने इस भोजपुरी गाने को अबतक नहीं सुना, तो फटाफट पहले इसकी खासियत और टीम डिटेल्स जान लीजिये.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
आस्था सिंह की शिकायतों पर पिघला फैंस का दिल
गाना Neelkamal Singh Official के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. वीडियो में कहानी आस्था सिंह, उनके पति और एक दूसरी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. आस्था वीडियो में शिकायत करती नजर आती हैं कि उनका पति उन्हें मायके भेजकर किसी दूसरी लड़की को उनके ही नाम से घर ले आता है. उसे घुमाता है, शॉपिंग कराता है, यहां तक कि फ्लैट तक दिला देता है.
उनकी यही शिकायत भरी अदाएं और मासूम एक्सप्रेशंस देखकर दर्शक दीवाने हो गए. फैंस कह रहे हैं कि आस्था सिंह हमेशा अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशंस से दिल चुरा लेती हैं.
कुछ ही घंटों में वीडियो हुआ वायरल
रिलीज होते ही गाना तेजी से वायरल होने लगा. खबर लिखे जाने तक सिर्फ 10 घंटों में 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. कमेंट सेक्शन में कई फैंस लिख रहे हैं, “आस्था सिंह के एक्सप्रेशंस फिर दिल जीत ले गए.” तो कुछ ने लिखा, “शिल्पी राज की आवाज और वीडियो का कॉन्सेप्ट—दोनों लाजवाब.”
गाने की टीम
सिंगर – शिल्पी राज
एक्ट्रेस – आस्था सिंह
लिरिक्स – भागीरथ पाठक
म्यूजिक – एडीआर आनंद
मिक्स मास्टर- एडीआर आनंद
वीडियो डायरेक्टर – पवन पाल
डीओपी – शरवन पाल
एडिटर – अंगद पाल
डीआई – रोहित सिंह
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Read More at www.prabhatkhabar.com
