
मोनिका पंवार उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से संबंध रखती हैं. फिल्मी परिवार से नहीं होने के बाद भी मोनिका पंवार ने अपने सपनों के लिए कभी हार नहीं मानी.

मोनिका पंवार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर, इंजीनियर या टीचर बनें. उनका कहना था कि उनका एक्टिंग में जाना घरवालों को पसंद नहीं था.

बाद में जब मोनिका को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन मिला, तब जाकर उनके माता-पिता ने बेटी पर भरोसा किया और उसका पूरा साथ दिया.

आज मोनिका पंवार फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. वह अपने हुनर से लगातार साबित कर रही हैं कि सपने सच होते हैं अगर उसे ईमानदारी के साथ देखा जाए तो.

आपको याद दिला दें कि मोनिका पंवार ‘जामताड़ा– सबका नंबर आएगा’ वेब सीरीज से सुर्खियों में आई थी.

‘जामताड़ा– सबका नंबर आएगा’ के बाद उन्होंने ‘खौफ’ ‘दुकान’,’मस्त में रहने का’ और ‘चूना’ जैसी वेब सीरीज में देखा गया.

वेब सीरीज के अलावा मोनिका ने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. ‘सुपर 30’ में मोनिका को काफी पसंद किया गया था.

मोनिका पंवार हाल ही में फिल्म निशानची में ऐश्वर्य की मां का रोल निभा कर हर किसी हैरान कर दिया था. फिल्म में उनका डरावना लुक देख कर हर कोई दंग रह गया था.

हालांकि मोनिका पर्दे से इतर अपनी रियल लाइफ में काफी खूबसूरत हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वह इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.
Published at : 03 Dec 2025 09:00 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com