अंकुश राजा और गौरी सुब्बा की रोमांटिक केमिस्ट्री इस दिन बढ़ाएगी फैंस की धड़कनें, नए गाने ‘हमार दुलहनिया’ का टीजर आउट

Ankush Raja New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर–एक्टर अंकुश राजा अपने नए रोमांटिक गाने ‘हमार दुलहनिया’ को लेकर चर्चा में हैं. खास बात यह है कि इस गाने का पोस्टर आज उनके जन्मदिन पर ही रिलीज किया गया, जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है.

गाने की अनाउंसमेंट Wave Music ने अपने इंस्टाग्राम पर करते हुए लिखा, “तारीख नोट कर लीजिये… अंकुश राजा का नया धमाकेदार गाना ‘हमार दुलहनिया’ 04 दिसंबर 2025, सुबह 7 बजे रिलीज होगा. सिर्फ WAVE MUSIC पर.” इसके साथ गाने का टीजर भी शेयर किया गया, जिसे देख फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है.

यहां देखें गाने का पोस्टर-

‘हमार दुलहनिया’ के टीजर में क्या है खास?

पोस्टर में अंकुश राजा के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस गौरी सुब्बा नजर आ रही हैं. टीजर में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक भी मिलती है. टाइटल और लुक्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गाना रोमांटिक, सिंपल और दिल छू लेने वाला होने वाला है.

फैंस के रिएक्शन

पोस्टर और टीजर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. कुछ फैंस ने लिखा, “पक्का सुपरहिट होगा!” तो वहीं, कई यूजर्स ने रेड हार्ट और फायर इमोजी की बौछार कर दी.

गाने की पूरी टीम

  • सिंगर्स: अंकुश राजा, शिल्पी राज
  • लिरिक्स: बोस रामपुरी
  • म्यूजिक: विक्की वॉक्स
  • डायरेक्टर: गोल्डी जायसवाल

गाने की टीम देखकर ही यह साफ है कि ‘हमार दुलहनिया’ रिलीज के साथ ही धमाल मचाने वाला है.

अंकुश राजा का पिछला गाना भी छाया

अंकुश राजा इससे पहले भाई स्पेशल भोजपुरी गाना ‘खिलल रहो नाम हमारा भाई के’ रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने अपने भाईयों और दोस्तों से रिलेट करते हुए कई रील्स भी बनाए.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Thumb 004
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Read More at www.prabhatkhabar.com