‘तेरे इश्क में’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रफ्तार, 6 दिन में अजय देवगन-राजकुमार राव की फिल्मों के लाइफटाइम को पछाड़ा

Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 6: धनुष और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज हुई. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स, दोनों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए इसे साल की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक बताया है.

रिलीज के छह दिनों बाद फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं डे 6 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6

Image 38
Sacnilk report

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन शाम 6 बजे तक 3.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इसके साथ फिल्म का कुल 6 दिनों का घरेलू कलेक्शन 74.37 करोड़ रुपये हो गया है.

रात के शोज के बाद यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है. मौजूदा स्पीड को देखते हुए फिल्म आने वाले वीकेंड तक 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.

दो बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ा

तेरे इश्क में ने अपनी स्पीड के साथ अब दो बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है. इनमें अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ (लाइफटाइम- 72 करोड़) और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ (लाइफटाइम- 72.73 करोड़) शामिल हैं.

धनुष की फिल्म इन दोनों फिल्मों के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर चुकी है, जो इसके मजबूत बॉक्स ऑफिस रन का हिंट है.

अपने किरदार ‘मुक्ति’ पर बोलीं कृति सेनन

IANS को दिए इंटरव्यू में कृति सेनन ने अपने किरदार मुक्ति को बेहद लेयर्ड और चुनौतीपूर्ण बताया. कृति कहती हैं, “मुक्ति की यात्रा बहुत अलग है. वह कहां से शुरू होती है, कैसे बदलती है… बहुत सी बातें बिना डायलॉग के सिर्फ एक्सप्रेशन से दिखाई जाती हैं. कई बार पूरा इमोशन सिर्फ आंखों से दर्शकों तक पहुंचाना था, और यह मेरे लिए बिल्कुल नया और रोमांचक अनुभव था.”

कृति के मुताबिक उन्हें इस किरदार के इमोशनल उतार-चढ़ाव को निभाने में काफी मजा आया.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Thumb 004
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Read More at www.prabhatkhabar.com