
सिंह राशि के विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2026 में बहुत कुछ नया होने वाला है. यह साल उनके सीखने, समझने और खुद को निखारने का समय रहेगा. इस वर्ष शिक्षा और करियर दोनों ही क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव आएंगे, लेकिन यह बदलाव किसी न किसी रूप में आपको आगे बढ़ाने के लिए ही होंगे. यह समय आपको सिखाएगा कि जल्दबाज़ी से निर्णय लेना सही नहीं है.

सिंह राशि के जातक छात्र-छात्राओं के लिए जनवरी से जून तक का समय पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए बेहद अनुकूल रहेगा. बृहस्पति लाभ भाव में होने से आपके विचारों में स्पष्टता आएगी और ज्ञान को ग्रहण करने की क्षमता भी बढ़ेगी. प्रतियोगी परीक्षा वाले छात्रों को लाभ मिलेगा, जबकि उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वालों के लिए भी यह समय सुनहरा रहेगा.

अप्रैल से जून के बीच शिक्षा से जुड़ी कुछ उलझने सामने आएंगी. बृहस्पति के द्वादश भाव में उच्च होने से मन में हल्की बेचैनी, पढ़ाई में अरुचि या असमंजस हो सकता है. कुछ योजनाएँ अधूरी रह सकती है. इसी समय शोध कार्य, गहन अध्ययन या किसी विशेष विषय पर ध्यान देने वाले विद्यार्थियों को अच्छा परिणाम मिल सकता है.

जुलाई से सितंबर के बीच पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा. इस अवधि में ग्रहों की स्थिति आपकी मेहनत और आपके परिणामों के बीच एक दूरी पैदा कर सकती है. अगर मेहनत के अनुकूल आपको परिणाम नहीं मिले तो निराश होने की जरूरत नहीं है. अनुशासन और धैर्य बनाए रखें. सफलता जरूर मिलेगी.

अक्तूबर से दिसंबर विद्यार्थियों के लिए मानसिक दबाव बढ़ा सकता है. बृहस्पति का कमज़ोर प्रभाव और साथ में शनि–राहु का असर शिक्षा पर पड़ सकता है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. बस आपको अपनी तैयारी को और मजबूत करनी है. कोई रूकावट आएगी लेकिन वह भी दूर हो जाएगी. यह समय उन छात्रों के लिए बेहद फलदायी होगा.

इस साल में शिक्षा के क्षेत्र में कई उतार-चढ़ाव आएंगे, लेकिन हर बार आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा. यह साल आपको परिपक्व बनाएगा. आपकी क्षमताओं को उजागर करेगा और अंत में आपको आपकी मेहनत के अनुरूप सम्मान दिलाएगा.
Published at : 03 Dec 2025 02:50 PM (IST)
राशिफल फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com