बिखरते घर को बचाने के लिए अभीरा बनाएगी मास्टर प्लान, पोद्दार परिवार में मचेगा हड़कंप

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों काफी इमोशनल और ड्रामेटिक ट्रैक पर चल रहा है. अरमान और अभिरा की जिंदगी जैसे-तैसे पटरी पर आई ही थी कि पोद्दार परिवार में एक नया तूफान उठ खड़ा हुआ. घर में बंटवारे की नौबत आ गई है और हर कोई अपने-अपने गुस्से में दिखाई दे रहा है. ऐसे में अभिरा एक बड़ा कदम उठाने वाली है, जो पूरी कहानी का रुख बदल देगा. इसी बीच आइए आगे की कहानी जानते है. 

परिवार बिखरने पर अभिरा हुई परेशान

अपकमिंग एपिसोड में सुबह-सुबह अभिरा बेचैनी में उठती है. उसे घर की हालत देखकर चिंता सताने लगती है. दादी सा का घर छोड़कर जाना, विद्या और काजल की लड़ाई और बाकी परिवार का बंटवारे पर अड़ जाना ये सब उसे तोड़ देता है. तभी उसके पास अबीर आता है और मनीष गोयनका की तरफ से आया हुआ एक गिफ्ट उसे देता है. अबीर उसे यह भी बताता है कि वह जल्द ही जापान जाने वाला है. ये बात सुनकर अभिरा और भी इमोशनल हो जाती है.

मनीष का खास गिफ्ट

जब अभिरा गिफ्ट खोलती है, उसे एक खूबसूरत फैमिली ट्री मिलता है. इसमें अक्षरा, नैतिक, नायरा, कार्तिक, और पूरे गोयनका परिवार की तस्वीरें लगी होती हैं. साथ ही एक लेटर भी होता है जिसमें मनीष ने लिखा है कि परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाना अब अभिरा की जिम्मेदारी है. ये पढ़कर अभिरा को अपनी मां अक्षरा की सीख याद आती है, “परिवार चाहे जैसा भी हो, साथ रहना सबसे जरूरी है.” अभिरा फैसला करती है कि वह अपनी फैमिली की तरह पोद्दार परिवार को भी एकजुट करने की कोशिश करेगी और वह सबको एक इमरजेंसी मैसेज भेजती है.

अभिरा का प्लान 

मैसेज पढ़कर पोद्दार परिवार के लोग घबरा जाते हैं और दौड़ते हुए गोयनका हाउस पहुंच जाते हैं. वहां पहुंचकर उन्हें बड़ा झटका लगता है. अभिरा बिल्कुल ठीक-ठाक खड़ी होती है और घर में सजावट भी दिखती है. सब उसे फटकारते हैं कि उसने सबको इतनी घबराहट में क्यों बुलाया. इसके बाद अभिरा सबके सामने अक्षरा की कहानी बताती है कि कैसे अक्षरा ने अपनी मां की तरह परिवार को हमेशा एक रखने की कोशिश की थी. वह कहती है कि पोद्दार परिवार टूट रहा है, लेकिन वह चाहती है कि कम से कम एक दिन सब साथ बैठें, हंसे, बातचीत करें और अक्षरा-नैतिक की परंपरा को याद करें.

अभिरा की आंखों से निकलेंगे आंसू

परिवार पहले तो मना कर देता है, लेकिन अभिरा की आंखों में आंसू देखकर अरमान आगे आता है और उसका पूरा साथ देता है. वह बाकी लोगों को समझाता है कि एक दिन साथ बैठने से कोई नुकसान नहीं होगा. धीरे-धीरे सब मान जाते हैं. शाम को सब तैयार होकर बैठते हैं. अभिरा उन्हें अक्षरा और नैतिक की लव स्टोरी सुनाती है कि कैसे दोनों ने अरेंज मैरिज से शुरुआत की और बाद में पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गए. अभिरा की बातें पोद्दार परिवार को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. शायद यही कदम परिवार को फिर से जोड़ दें.

ये भी पढ़ें: Smriti-Palash Wedding: 7 दिसंबर को होगी स्मृति-पलाश मुच्छल की शादी? भाई श्रवण मंधाना ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मिड-वीक एविक्शन से घर में आया नया भूचाल, फिनाले से पहले इस सदस्य का कटा पत्ता, जानें नाम

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर से बेघर होते ही इन 4 सदस्यों पर शहबाज बदेशा का फूटा गुस्सा, कहा- ‘मैं इनसे कभी नहीं मिलूंगा’

Read More at www.prabhatkhabar.com