Former Honduras President Hernandez : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की माफी के बाद होंडुरस के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज को अमेरिकी जेल से रिहा कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, वह पिछले साल से न्यूयॉर्क की फेडरल जेल में ड्रग तस्करी और फायरआर्म्स चार्जेस की सजा काट रहे थे। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के क्षमादान के बाद उनको रिहा कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को इस कदम की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हर्नांडेज़ के साथ “बहुत कठोर और अनुचित व्यवहार” किया गया।
पढ़ें :- Washington Terrorist Attack : डोनाल्ड ट्रंप, बोले- अपराधों पर लगाम जरूरी, इन देशों से आने वालों पर लगाएंगे प्रतिबंध
बता दें कि होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति ऑरलैंडो हर्नांडेज को अमेरिकी कोर्ट ने ड्रग तस्करी के मामले में दोषी ठहराते हुए 45 साल जेल की सजा सुनाई थी। उन पर 80 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया था। पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो की रिहाई से डेमोक्रेट्स में गुस्सा देखा जा रहा है। होंडुरस में चुनाव से पहले ट्रंप ने हर्नांडेज को माफ करने का ऐलान किया था।
होंडुरास की नेशनल पार्टी के सदस्य हर्नांडेज़, जिन्होंने 2014 से 2022 तक देश के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया, को अप्रैल 2022 में अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया था ताकि उन पर हिंसक मादक पदार्थों की तस्करी की साजिश रचने और अमेरिका में सैकड़ों टन कोकीन की तस्करी में मदद करने का मुकदमा चलाया जा सके।
Read More at hindi.pardaphash.com