Stock Market Live Update: सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 25900 के आसपास, ऑटो, पीएसयू, एफएमसीजी शेयर फिसले, आईटी में बढ़त – live stock market today december 3 updates bse nse sensex nifty latest news crude rpp infra bikaji bajaj housing finance rallis india share price

Stock Market Live update: 2 दिसंबर को FII ने 3,642 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, DII ने 4,646 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

विदेशी निवेशकों (FII/FPI) ने मंगलवार को भारतीय इक्विटी में 3,642 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, प्रोविजनल एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4,646 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।DII ने 15,195 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 10,549 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके उलट, FII ने 15,234 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन कुल 18,876 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।इस साल अब तक, FII ने 2.62 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि DII ने 7.13 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com