Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, कांग्रेस सांसद ने दिया कार्य स्थगन प्रस्ताव

Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: संसद के शीतलकालीन सत्र 2025 का आज तीसरा दिन है और विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा नहीं करने पर सहमति जताई है. दूसरी ओर, संसद में आज 9 बजकर 45 मिनट पर INDIA ब्लॉक ने अपने फ्लोर लीडर्स की बैठक भी बुलाई है, जिसमें SIR को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. विपक्ष (INDIA ब्लॉक) की मांग SIR, दिल्ली ब्लास्ट और वायु प्रदूषण पर चर्चा की है.

हंगामे की भेंट चढ़े सत्र के 2 दिन

बता दें कि शीतलकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू हुआ था और 19 दिसंबर तक चलेगा. 19 दिन में सत्र की 15 बैठकें लगेंगी, लेकिन पहले 2 दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए. विपक्ष ने 2 दिन सदन नहीं चलने दिया. SIR और वोट चोरी पर चर्चा कराने की मांग करते हुए नारेबाजी करता रहा. दोनों सदनों में विपक्षी दल के सासंद ‘वोट चोर- गद्दी छोड़’ के नारे लगाते रहे, मकर द्वार पर भी कांग्रेस सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया था.

—विज्ञापन—

लोकसभा स्पीकर ने बुलाई बैठक

विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दोनों पक्षों को मीटिंग रूम में बुलाकर बातचीत की और विपक्ष को सदन में हंगाम नहीं करने के लिए मनाया. इस मीटिंग से पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसमें तय हुआ कि 9-10 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा कराई जाएगी और 8 दिन को वंदे मातरम् पर चर्चा कराएंगे, जिसमें विपक्षी दल अपनी बात रख सकते हैं.

आज संसद सत्र के तीसरे दिन लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com