
बुधवार को भगवान गणेश की उपासना विशेष फल देता है. विघ्नहर्ता की कृपा से जीवन की रुकावटें दूर होती है और मन-घर में सुख-शांति का वास होता है. किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश जी का स्मरण मात्र ही सफलता का मार्ग खोल देता है. यदि आपके काम बार-बार अटक रहे हों तो गणेश जी का नाम लेने से काम बनने लगते हैं.

बुधवार का दिन केवल गणेश उपासना के लिए ही नहीं, बल्कि बुध ग्रह को शांत करने का भी उत्तम समय माना जाता है. माना जाता है कि बुध मजबूत होने पर निर्णय क्षमता, व्यापारिक समझ और वाणी में सामर्थ्य बढ़ती है. इसलिए इस दिन गणेश पूजा करने से ग्रहों की बाधाएं भी शांत होकर सफलता की दिशा में बढ़ने लगती हैं.

यदि लंबे समय से करियर सेट नहीं हो पा रहा है. नौकरी में स्थिरता नहीं मिल रही है. मेहनत का फल अपेक्षा से कम है तो बुधवार की पूजा बहुत प्रभावी मानी गई है. गणेश जी का आशीर्वाद करियर की धीमी गति को तेज कर देता है और नई संभावनाओं के द्वार खुलते हैं.

व्यापारियों के लिए बुधवार विशेष रूप से शुभ माना जाता है. इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा करने से कारोबार में रुकी हुई तरक्की दोबारा पटरी पर आने लगती है. नौकरीपेशा लोग भी इन उपायों को करें तो उन्नति और प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

यदि करियर और व्यापार में गति नहीं मिल रही हो, तो बुधवार के दिन गणेश जी के चरणों में दूर्वा और शमी के पत्ते अर्पित करना अत्यंत शुभ फल देता है. गणेश जी को मोदक अत्यंत प्रिय हैं, इसलिए मोदक का भोग लगाने से कार्यों में सफलता और सौभाग्य प्राप्त होता है.

भगवान गणेश को हरा रंग अत्यंत प्रिय है. इसीलिए बुधवार के दिन हरा मूंग, हरे वस्त्र दान करने से बुध ग्रह मजबूत होता है. इससे करियर में प्रगति मिलती है. हरे कपड़े पहनने से भी सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. मान्यता है कि इस दिन बेटी या बहन को उपहार देने से सुख समृद्धि आती है.
Published at : 03 Dec 2025 06:30 AM (IST)
धर्म फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com