Stock in Focus: दो कंपनियों ने क्रिटिकल मिनरल की माइनिंग के लिए किया समझौता, फोकस में रहेगा स्टॉक – hindustan copper and ntpc mining sign critical minerals agreement what it means for exploration investments and stock performance

Stock in Focus: सरकारी कंपनी Hindustan Copper Ltd (HCL) ने एक अन्य पब्लिक सेक्टर कंपनी NTPC की सब्सिडियरी NTPC Mining Ltd (NML) के साथ अहम समझौता किया है। यह समझौता (MoU) कॉपर और क्रिटिकल मिनरल्स के डेवलपमेंट के लिए हुआ है। इसका मकसद दोनों कंपनियों की क्षमताओं को साथ लाकर खनिज खोज, खनन और प्रोसेसिंग जैसे कामों को तेज करना है।

कॉपर और क्रिटिकल मिनरल्स में काम

इस समझौते के बाद HCL और NML कॉपर और क्रिटिकल मिनरल्स के ब्लॉक ऑक्शन में संयुक्त रूप से हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा दोनों कंपनियां घरेलू स्तर पर एक्सप्लोरेशन, माइनिंग और प्रोसेसिंग से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करेंगी।

MoU के तहत दोनों कंपनियां HCL की मौजूदा संपत्तियों से मिनरल डेवलपमेंट, माइनिंग और प्रोसेसिंग के लिए संयुक्त निवेश के अवसरों का भी मूल्यांकन करेंगी।

देश-विदेश में भी सहयोग की संभावना

HCL और NML की साझेदारी केवल भारत तक सीमित नहीं है। दोनों कंपनियां विदेशी कॉपर और क्रिटिकल मिनरल प्रोजेक्ट्स में भी सहयोग की संभावनाओं का मूल्यांकन करेंगी। यह सहयोग मौजूदा और भविष्य की संपत्तियों, दोनों को कवर करेगा।

दूसरी तिमाही के नतीजे

Hindustan Copper ने दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 82.3% बढ़कर ₹186 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा ₹102 करोड़ था। रेवेन्यू 39% बढ़कर ₹718 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष ₹518 करोड़ था।

शेयरों का हाल

हिंदुस्तान कॉपर का शेयर मंगलवार को NSE पर 0.07%की गिरावट के साथ ₹339.55 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 36.70% बढ़ा है। 1 साल के दौरान इसमें 22.69% की तेजी आई है।

वहीं, NTPC का शेयर 0.35% बढ़कर 328.25 पर बंद हुआ। यह स्टॉक 1 साल में 8.36% नीचे आया है। वहीं, इस साल यानी 2025 में यह तकरीबन फ्लैट रहा। इसका मार्केट कैप

3.18 लाख करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com