नाश्ते से डिनर तक क्या-क्या खाती हैं करीना कपूर? बीवी की ही डाइट फॉलो करके सैफ अली खान भी रहते हैं फिट


बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान 45 साल की हो गई हैं लेकिन इस उम्र में भी वो बेहद फिट नजर आती हैं. वहीं उनके पति और एक्टर सैफ अली खान भी 55 साल की उम्र में काफी जवां दिखाई देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड कपल क्या-क्या खाता है और अपनी फिटनेस को कैसे मेंटेन किए हुए है? सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने करीना कपूर के डाइट सीक्रेट का खुलासा कर दिया है. खास बात ये है कि सैफ अली खान भी सेम डाइट ही फॉलो करते हैं.

क्या-क्या खाती हैं करीना कपूर?
द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में रुजुता दिवेकर ने बताया कि करीना कपूर बहुत ज्यादा डाइटिंग नहीं करतीं. बल्कि वो हर रोज परांठे और रोटी-सब्जी खाती हैं. करीना कपूर की डाइट को लेकर उन्होंने कहा- ‘नाश्ते में आलू का परांठा, दोपहर में दाल-चावल और रात के खाने में खिचड़ी, पुलाव या रोटी-सब्ज़ी.’ आपको इसे प्यार से खाना होगा, तभी आप ऐसी दिख सकती हैं, इंसान का वजन आलू के परांठे से नहीं, बल्कि डर से बढ़ता है.

नाश्ते से डिनर तक क्या-क्या खाती हैं करीना कपूर? बीवी की ही डाइट फॉलो करके सैफ अली खान भी रहते हैं फिट

बीवी की डाइट फॉलो करते हैं सैफ अली खान
न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने आगे सैफ अली खान की फिटनेस का राज भी बताया. उन्होंने खुलासा किया कि एक्टर अपनी पत्नी करीना कपूर की ही डाइट फॉलो करते हैं. सैफ को लेकर न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा- हर अच्छे पति को अपनी पत्नी की डाइट को फॉलो करना होता है. सैफ भी अपनी पत्नी की डाइट को फॉलो करते हैं, इसलिए उनकी डाइट भी करीना की तरह ही है.

नाश्ते से डिनर तक क्या-क्या खाती हैं करीना कपूर? बीवी की ही डाइट फॉलो करके सैफ अली खान भी रहते हैं फिट

कौन हैं रुजुता दिवेकर?
रुजुता दिवेकर एक पॉपुलर डाइटिशियन हैं. उन्होंने करीना कपूर खान, वरुण धवन और आलिया भट्ट सहित कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है. रजुता ने करीना को उनकी फिल्म ‘टशन’ (2008) में साइज जीरो फिगर बनाने में काफी मदद की थी. वो न्यूट्रिशनिस्ट होने के अलावा एक राइटर और पब्लिक हेल्थ एडवोकेट भी हैं. 

 

Read More at www.abplive.com