पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान लंबे समय से पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद हैं. बीते दिनों उनकी हत्या की भी अफवाहें सामने आई थीं जिन्हें पाकिस्तान की सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया था. साथ ही उनकी सेहत को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. वहीं, आज इमरान खान की बहन उजमा खान नियाजी ने उनसे अदियाला जेल में मुलाकात की.
उजमा खान ने इमरान से मुलाकात के बाद जेल से बाहर आकर उनकी हेल्थ को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘इमरान खान ने उन्हें मानसिक और शारीरिक यातना दिए जानें की जानकारी दी है. इमरान ने भी कहा कि ये सब आसिम मुनीर के निर्देश पर हो रहा है.’
बता दें कि इमरान खान इस वक्त रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. इमरान को 2022 में चुनावों में हार मिली थी और अगस्त 2023 में उन्हें जेल भेज दिया गया था.
इमरान खान की हत्या की जताई थी आशंका
बीते कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर इमरान खान की सेहत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. जिसका कारण था बीते कई दिनों से इमरान खान को उनके परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. इमरान की मौत की अफवाहें तब और ज्यादा बढ़ गईं थी जब उनकी बहनों नोरीन नियाजी, अलीमा खान और उजमा खान ने दावा किया था कि इमरान खान से मिलने के लिए कहने पर उन पर हमला कर दिया गया.
जेल के बाहर हुआ था जमकर प्रदर्शन
बता दें कि बीते दिनों अदियाला जेल के बाद PTI समर्थकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था. इसके पहले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सीनेटर खुर्रम जीशान ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान सरकार इमरान खान पर देश छोड़ने का दबाव बना रही है और इसी कारण उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.

यह भी पढ़ें- ‘हम समझते हैं कि भारत पर दबाव है’, पुतिन के दौरे से पहले US टैरिफ पर रूस का बड़ा बयान
Read More at hindi.news24online.com