Stock in Focus: सोलर कंपनी को मिला ₹489 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक – kpi green energy wins rs 489 crore order for 110 mw floating solar project and why the stock is in focus

Stock in Focus: KPI Green Energy Ltd को गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GSECL) से ₹489.17 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी गुजरात के कदाना डैम जलाशय में 142 MW (DC) / 110 MW (AC) का फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट लगाएगी।

डिजाइन से इंस्टॉलेशन तक काम

यह EPC कॉन्ट्रैक्ट फ्लोटिंग सोलर सिस्टम के पूरे डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, निर्माण और इंस्टॉलेशन को कवर करता है। इसके साथ ही ग्रिड कनेक्शन का काम भी KPI Green संभालेगी।

इसमें 33 kV की अंडरग्राउंड ट्रांसमिशन लाइन को पूलिंग स्टेशन तक जोड़ना और कदाना सबस्टेशन में 33/220 kV के बे तैयार करना शामिल है।

18 महीनों में पूरा होगा प्रोजेक्ट

यह प्रोजेक्ट 18 महीनों में पूरा होना है। साथ में KPI Green को 10 साल तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) की जिम्मेदारी भी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह ऑर्डर ग्राउंड-माउंटेड, रूफटॉप और अब फ्लोटिंग सोलर- तीनों श्रेणियों में उसकी पकड़ मजबूत करता है।

कंपनी के लिए बड़ा माइलस्टोन

KP Group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. फारूक जी. पटेल ने कहा कि 110 MW फ्लोटिंग सोलर EPC प्रोजेक्ट कंपनी के लिए ‘बड़ा माइलस्टोन’ है। इससे KPI Green अगली पीढ़ी की फ्लोटिंग सोलर टेक्नोलॉजी में कदम बढ़ा रही है और अपनी पूर्ण EPC क्षमता को और मजबूत कर रही है।

KPI Green का बिजनेस क्या है

KPI Green Energy सौर ऊर्जा पर काम करने वाली कंपनी है, जो दो तरह से बिजनेस करती है। पहला, खुद के सोलर प्लांट बनाकर बिजली बेचती है (IPP मॉडल)। दूसरा, कंपनियों और फैक्ट्रियों के लिए उनके इस्तेमाल के लिए सोलर प्लांट तैयार करती है (CPP मॉडल)।

कंपनी सोलर पार्क डेवलप करती है, EPC सेवाएं देती है और लंबी अवधि के बिजली खरीद समझौतों से स्थिर आय कमाती है। गुजरात में आधारित यह कंपनी तेजी से अपनी क्षमता बढ़ा रही है और बढ़ती रिन्यूएबल एनर्जी की मांग का फायदा उठा रही है।

KPI Green के शेयरों का हाल

KPI Green के मंगलवार को KPI Green का शेयर NSE पर 2.06% चढ़कर ₹433 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 19.64% गिरा है। वहीं, 1 साल में स्टॉक 16.62% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 21.66% टूट चुका है। KPI Green का मार्केट कैप 8.54 हजार करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com