इस देश की सेना सिर्फ iPhone का करेगी इस्तेमाल, Android स्मार्टफोन को किया बैन

नई दिल्ली। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने साइबर सुरक्षा (Cybersecurity) को मजबूत करने के लिए एक बड़ा और चौंकाने वाला कदम उठाया है। अब लेफ्टिनेंट कर्नल या उससे ऊपर के सभी वरिष्ठ अधिकारी आधिकारिक संचार के लिए केवल iPhone का उपयोग करेंगे। सुरक्षा कारणों से Android फोन को पूरी तरह बैन कर दिया गया है। यह फैसला सेना में हुई कई डिजिटल सेंधमारी (Digital Infiltration) कोशिशों और बढ़ती साइबर जासूसी (Cyber ​​Espionage) गतिविधियों के बाद लिया गया है।

पढ़ें :- Amazon Created Stir : कंपनी के एक हजार से ज्यादा स्टाफ ने CEO को लिखा खुला खत, कहा- हमारा भविष्य खत्म कर देगा AI

क्यों लगा एंड्रॉयड पर बैन?

इजरायल की आर्मी रेडियो और जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एंड्रॉयड डिवाइसों पर साइबर घुसपैठ का खतरा ज्यादा पाया गया। हाल के वर्षों में सैनिकों और अधिकारियों को निशाना बनाने वाले कई हनी पॉट हमले सामने आए थे, जहां नकली प्रोफाइल के जरिए फोन में मैलवेयर डालकर लोकेशन और संवेदनशील डेटा चुराने की कोशिश की गई थी।

इजरायल नेशनल न्यूज (Israel National News) के अनुसार नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सैन्य कामों के लिए केवल iPhone का उपयोग किया जाएगा। किसी भी एंड्रॉयड फोन को ऑपरेशनल या कमांड से जुड़ी गतिविधियों में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, एंड्रॉयड डिवाइस को केवल निजी उपयोग के लिए ही अनुमति दी जाएगी।

Google को लगा झटका

पढ़ें :- iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब एक व्हाट्सएप से चला सकते हैं दो अकाउंट, जानें कैसे?

यह फैसला ऐसे समय आया है जब गूगल (Google)  ने हाल ही में दावा किया था कि उनके Pixel स्मार्टफोन को अमेरिकी रक्षा विभाग (DoDIN) की सुरक्षा सूची में शामिल किया गया है। गूगल (Google) का कहना था कि Pixel में अत्याधुनिक सुरक्षा सिस्टम (Security System) है, लेकिन इजरायल डिफेंस फोर्स के अनुसार iPhone का बंद और नियंत्रित इकोसिस्टम (Controlled Ecosystem) अधिक सुरक्षित साबित हुआ।

आईडीएफ की रिसर्च में iPhone ज्यादा सुरक्षित

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईडीएफ (IDF) ने बीते वर्षों में कई आंतरिक सुरक्षा अभ्यास किए, जिनमें हिज्बुल्लाह से जुड़े नकली खातों की तरह साइबर जाल (Cybernet) रचकर सैनिकों की डिजिटल सतर्कता (Digital Vigilance) जांची गई। इन अभ्यासों में पाया गया कि एंड्रॉयड डिवाइस (Android devices) अधिक जोखिम में थे।

Read More at hindi.pardaphash.com