
Brokerage Report: दिसंबर की शुरुआत में ब्रोकरेज हाउस ने कई चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाया है। बैंक सेक्टर, कंज्यूमर सेक्टर, AMCs, ट्रेट जैसे सेक्टर और शेयरों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज फर्म ने इनमें से कुछ शेयरों के प्राइस में कटौती की है तो कुछ सेक्टर पर 2026 के लिए आउटलुक जारी किया है। तो आइए डालते है एक नजर।
बैंक पर NOMURA की राय
नोमुरा ने बैंक सेक्टर पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि पूरे बैंकिंग सेक्टर की री-रेटिंग संभव है। मार्जिन और नतीजों में बढ़ोतरी संभव है। FY26-28 में सेक्टर RoAs 15 bps बढ़ सकता है जबकि FY26/FY27 में सिस्टम क्रेडिट ग्रोथ 13%/14% संभव है। बेहतर फिस्कल और मॉनेटरी पॉलिसी से सपोर्ट मिलेगा। बैंकिंग शेयरों के मौजूदा वैल्युएशन सस्ते लग रहे हैं। वहीं RoAs में सुधार और मजबूत EPS से री-रेटिंग को सपोर्ट मिलेगा। नोमुरा ने अपनी टॉप पिक्स में एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और SBI को शामिल किया है।
AMCs सेक्टर पर नोमुरा का कहना है कि इक्विटी फ्लो से AUM ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। कवरेज वाली AMCs कंपनियां चुनौतियां का सामना कर सकती है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट स्टेबल रह सकते हैं। इक्विटी AUM मार्केट शेयर में सुधार जारी है। Nippon India MF/HDFC के इक्विटी AUM मार्केट शेयर में सुधार देखने को मिलेगा। Nippon India MF और HDFC AMC पसंद है।
स्पेस में प्रीमियम वैल्युएशन बरकरार रह सकते हैं।
TRENT पर BERNSTEIN ने Outperform कॉल दी है लेकिन शेयर के टारगेट प्राइस में कटौती करते हुए 5000 रुपये प्रति शेयर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ में और गिरावट की आशंका नहीं है। बेस इफेक्ट के चलते स्प्लिट स्टोर का LFL पॉजिटिव हुआ। जुडियो नेटवर्क में सालाना 20% की ग्रोथ संभव है कंज्यूमर डिमांड साइकल में सुधार दिख सकता है। स्पेस में कंपिटीशन का स्तर बढ़ने से चिंता है। FY26 में 19% तो FY26-28 में 20% CAGR ग्रोथ संभव है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com