भारत आने से पहले PM मोदी को बड़ा तोहफा दे सकते हैं पुतिन, रक्षा समझौते पर आज फाइनल होगी डील!

India Russia Defence Deal: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 2 दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं, लेकिन भारत आने से पहले वे प्रधानमंत्री मोदी को बड़ा तोहफा दे सकते हैं. दरअसल, भारत और रूस के बीच एक डिफेंस डील रेसिप्रोकल एक्सचेंज ऑफ लॉजिस्टिक्स एग्रीमेंट (RELOS) प्रस्तावित है, जिस पर आज रूस की संसद के निचले सदन ‘स्टेट डूमा’ में मतदान हो सकता है. अगर मतदान एग्रीमेंट के पक्ष में हुआ तो दोनों देशों के बीच डील फाइनल हो जाएगी.

क्या है रक्षा समझौता RELOS?

बता दें कि भारत-रूस के बीच प्रस्तावित समझौता RELOS द्विपक्षीय सैन्य लॉजिस्टिक डील है, जिससे देशों देशों की सेनाएं मजबूत होंगी. लॉजिस्टिक सपोर्ट, जॉइंट वार प्रैक्टिस और डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर सेनाओं के बीच तालमेल मजबूत होगा. दोनों देशों की सेनाओं के लिए सैन्य ठिकानों, बंदरगाहों और रक्षा सुविधाओं का इस्तेमाल करना संभव होगा. यह समझौता अमेरिका के साथ भारत के लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (LEMOA) से प्रेरित है.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com