Stock Market: बाजार का बड़ा ट्रेंड अब भी पॉजिटिव, बस एक और धक्के की जरुरत- अनुज सिंघल – stock market the major trend of the market is still positive just one more push is needed anuj singhal

सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल

निफ्टी अब भी क्लोजिंग बेसिस पर ऑल-टाइम हाई पार नहीं कर पा रहा है। बस एक बार 26,250-26,300 के ऊपर क्लोजिंग होने की जरूरत है। कल हमारी चर्चा हुई थी कि आज मुनाफावसूली का बढ़िया दिन है। डे ट्रेडर्स के लिए कल हमने शॉर्ट का भी नजरिया बनाया था। जितना स्क्रीन बता रही थी उतनी FII बिकवाली नहीं हुई। रुपये की रिकॉर्ड गिरावट से डरने की जरूरत नहीं है। बाजार का बड़ा ट्रेंड अब भी पॉजिटिव ही है। निफ्टी का 10 DEMA है 26,075 और 20 DEMA है 25,950। 26,050-26,100 तक की हर गिरावट में नई एंट्री करें और 25,900 का एक नया और टाइट SL अब सिस्टम में रखें।

बाजार: आज के संकेत

ग्लोबल बाजारों को देखकर एक कम्फर्ट मिल रहा है। US बाजार गिरे, क्रिप्टो गिरा लेकिन एशिया ऊपर है। कहीं ना कहीं समझ बन रही है कि 2026 एशिया का होगा और भारत के मैक्रो पूरे एशिया में सबसे मजबूत हैं। अगर आप 2026 का नजरिया रखते हैं तो Nifty 30,000 बिल्कुल संभव है। इसलिए इंट्राडे या 1-2 हफ्ते की गिरावट को नजरअंदाज करें। हीरो मोटो के फिर से धमाकेदार बिक्री आंकड़े आए। कल TVS मोटर ने भी पेश किए थे शानदार बिक्री आंकड़े ये बात साफ है कि GST कटौती का असर दिख रहा है। इस हफ्ते RBI की पॉलिसी भी आने वाली है। पिछले हफ्ते तक तो हर कोई रेट कट मानकर चल रहा था। GDP आंकड़ों से रेट कट की उम्मीद काफी कम हो गई है, लेकिन अब अगर रेट कट नहीं भी हुआ तो बाजार ज्यादा नहीं गिरेगा और अगर सरप्राइज रेट कट आ गया तो बाजार तेज दौड़ेगा। बस एक बात– आज है निफ्टी की वीकली ऑप्शंस एक्सपायरी।

बाजार: अब क्या करना है

आज की निफ्टी की बेसिक रेंज 26,050-26,300 है। 26,050 के जितना पास खरीदेंगे उतना बेहतर है। 26,300 के जितना पास बेचेंगे उतना बेहतर है। ये समय ट्रेडिंग से थोड़ा निवेश की तरफ शिफ्ट करने का है। स्ट्रक्चरल बुल मार्केट में वेल्थ क्रिएशन पर फोकस कीजिए। सोचिए कुछ साल पहले TVS `35 का था, आज `3500 का है। आपको इसी तरह के 10-100 गुना बढ़ने वाले शेयर खोजने हैं और उन्हें थोड़ा समय देना होगा। और ऐसे मल्टीबैगर्स आपको हर बाजार में मिलेंगे। भारत एक गोल्डन रन के दरवाजे पर खड़ा है। यहां बड़ा पैसा वही बनाएगा जो भारत पर भरोसा करेगा। बैंक, NBFC और ऑटो शेयरों में स्ट्रक्चरल तेजी है। चुनिंदा मेटल, IT और फार्मा शेयरों में भी मौके हैं।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 26,200-26,250 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,300-26,350 पर है। इंट्राडे के लिए बिकवाली जोन 26,225-26,275 पर है इसके लिए स्टॉपलॉस 26,325 पर लगाए। पहला सपोर्ट 26,100-26,150 पर है। बड़ा सपोर्ट 26,000-26,050 पर है इंट्राडे के लिए खरीदारी जोन 26,075-26,125 पर है इसके लिए 26,000 पर स्टॉपलॉस लगाए।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी में दोबारा एंट्री का सबसे अच्छा जोन 59,150-59,300 पर है। बैंक निफ्टी में अब 58,750 का नया बेस है। पॉलिसी में अगर रेट कट या dovish pause आया तो नया high लगेगा। अगर 2026 का नजरिया है तो 70,000 भी संभव है। सरकारी बैंकों में अभी भी काफी मोमेंटम है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com