
Stocks to Watch: शेयर बाजार में कई अहम अपडेट्स के चलते 12 स्टॉक्स खास फोकस में रहेंगे। टेलीकॉम से लेकर होटल, FMCG, मैन्युफैक्चरिंग और PSU सेक्टर तक कई कंपनियों ने बड़े फैसले, निवेश और प्रोडक्शन से जुड़े महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। कुछ कंपनियों को नए ऑर्डर मिले हैं, तो कुछ में ब्लॉक डील या OFS की तैयारी है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार Vodafone Idea के राहत पैकेज पर काम कर रही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सीमा से बाहर नहीं जा सकती। DoT अभी कंपनी की औपचारिक रिक्वेस्ट का इंतजार कर रहा है। मंत्री ने संकेत दिए कि वैल्यूएशन दो हफ्तों में पूरा हो सकता है और साल के अंत तक राहत पैकेज की रूपरेखा सामने आ सकती है।
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी Roots Corporation Limited ने Pride Hospitality Private Limited और ANK Hotels Private Limited में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। ये निवेश अलग-अलग एग्रीमेंट्स के जरिए किए गए हैं। इसमें Pride Hospitality में 81.2 करोड़ रुपये और ANK Hotels में 109.3 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट शामिल है।
दिग्गज FMCG कंपनी HUL के बोर्ड ने वंदना सूरी को होम केयर इंडिया का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। वह श्रीनंदन सुंदरम की जगह लेंगी, जिन्हें Unilever International का नया CEO बनाया गया है। वंदना सूरी अभी Unilever Indonesia में ब्यूटी एंड वेलबीइंग की जनरल मैनेजर हैं।
कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Aditya Birla Housing Finance में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए किया गया है। कंपनी ने बताया कि यह फंडिंग हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।
अंबर एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी IL JIN Electronics (India) Pvt Ltd ने 1 दिसंबर 2025 से Shogini Technoarts Pvt Ltd में 80 फीसदी हिस्सेदारी लगभग 506 करोड़ रुपये में खरीदी है। इसके साथ Shogini, IL JIN की सब्सिडियरी और Amber Enterprises की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन गई है।
सरकारी कंपनी MOIL Ltd ने अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही और दिसंबर 2025 के लिए मैंगनीज ओर की कीमतें 1 दिसंबर से रिवाइज्ड की हैं। कंपनी ने फेरो, SMGR, फाइंस और केमिकल ग्रेड्स में दाम अपडेट किए हैं। 44% से ऊपर और नीचे मैंगनीज कंटेंट वाले सभी फेरो ग्रेड्स की कीमतें नवंबर की दरों से 3% बढ़ाई गई हैं।
सरकारी कंपनी NMDC ने नवंबर में आयरन ओर प्रोडक्शन 11% बढ़ाकर 5.01 मिलियन टन कर दिया। प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, मासिक बिक्री भी 4.3% बढ़कर 4.17 मिलियन टन पहुंच गई। उत्पादन में यह बढ़ोतरी छत्तीसगढ़ और कर्नाटक, दोनों प्रमुख खनन क्षेत्रों से आई है।
सरकारी डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स को भारतीय सेना से 2,462 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने कहा कि ये नए ऑर्डर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और सतही वायु रक्षा प्रणाली की इमरजेंसी खरीद से जुड़े हैं। ये ऑर्डर पिछले डिस्क्लोजर के बाद प्राप्त हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, Bajaj Housing Finance में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। प्रमोटर Bajaj Finance Ltd इसमें हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। डील का अनुमानित आकार 176 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है। अभी Bajaj Finance के पास कंपनी की 88.70 फीसदी हिस्सेदारी है।
कंपनी ने गुजरात में अपनी ग्रीन फील्ड यूनिट में ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। सभी मशीनरी और सिस्टम सफलतापूर्वक इंस्टॉल होने के बाद प्रारंभिक उत्पादन शुरू किया गया। कंपनी को उम्मीद है कि 10 दिसंबर से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।
सरकार बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी OFS के जरिए बेचने जा रही है। इसके अलावा, जरूरत बढ़ने पर 1 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी ग्रीन शू ऑप्शन के तहत भी बेची जा सकती है। OFS मंगलवार को नॉन-रिटेल और बुधवार को रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। फ्लोर प्राइस 54 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
कंपनी ने अपनी एक सब्सिडियरी के लिए 550 करोड़ रुपये की कॉरपोरेट गारंटी जारी की है। यह गारंटी फंडिंग जरूरतों और वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए दी गई है। सोमवार को शेयर 1.10 फीसदी गिरकर 1,658.90 रुपये पर बंद हुआ।
Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला ₹2461 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com