
Navin Flourine Share Price: स्पेशल फ्लोरोकेमिकल्स बनाने वाली नवीन फ्लोरोकेमिकल्स इंटरनेशनल के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया और अब जो फिक्स किया है, वह इसके लिए हाइएस्ट है। इससे निवेशकों का जोश बढ़ा और धड़ाधड़ खरीदारी से शेयर डेढ़ फीसदी उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर 0.82% की बढ़त के साथ ₹5782.25 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.50% उछलकर ₹5821.60 तक पहुंच गया था।
UBS ने बढ़ाकर कितना किया Navin Fluorine का टारगेट प्राइस?
यूबीएस ने नवीन फ्लोरीन को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹7,000 फिक्स किया है। नवीन फ्लोरीन के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही धमाकेदार रही। सितंबर छमाही में इसकी ग्रोथ मजबूत रही और मार्जिन परफॉरमेंस धमाकेदार रहा। इसे मजबूत रेफ्रिजेरेंट रियलाइजेशंस और डिमांड, सीडीएमओ बिजनेस के लगातार तेजी और स्पेशल्टी केमिकल्स में स्थिर ग्रोथ से सपोर्ट मिला।
यूबीएस को उम्मीद है कि कंपनी के ग्रोथ की स्पीड ऐसी ही बनी रहेगी, क्योंकि कंपनी अपने सीजीएमपी-4 फेज 1 यूनिट में काम शुरू करने की तैयारी कर रही है। साथ ही वर्ष 2026 में हाई-ग्रोथ मॉलिक्यूल में रिपीट ऑर्डर्स की संभावना पर सीडीएमओ सेगमेंट में ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश दिख रही है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि बेहतर यूटिलाइजेशन और आने वाले समय में कैपिसिटी बढ़ने के चलते हाई-परफॉरमेंस प्रोडक्ट्स और स्पेशल्टी केमिकल्स के मजबूत ग्रोथ की गुंजाइश है। इस साल कंपनी के शेयर 75% से अधिक उछल चुके हैं लेकिन ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसमें अभी भी कंपनी के सीडीएमओ ग्रोथ की क्षमता और मार्जिन विस्तार के मौके पूरी तरह शामिल नहीं हैं।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
नवीन फ्लोरीन के शेयर पिछले साल 31 दिसंबर 2024 को ₹3183.20 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह 11 महीने में 93.81% उछलकर 17 नवंबर 2025 को ₹6169.45 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 20 ने इसे खरीदारी, 3 ने होल्ड और 5 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹7,000 है जिसे यूबीएस ने फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com