
Border 2: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार दर्शक कर रहे हैं. फिल्म में तगड़ी स्टारकास्ट है, जिसमें एक बार फिर से सनी देओल दिखेंगे. सनी के अलावा मूवी का हिस्सा दिलजीत दोसांझ, वरुण देओल, अहान शेट्टी हैं. इसके अलावा फीमेल एक्ट्रेस में मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा की एंट्री हो चुकी है. फिल्म से वरुण और सनी का पहला लुक रिवील हो गया है और अब दिलजीत का पहला लुक सामने आ गया है. इसमें दिलजीत काफी जबरदस्त और पावरफुल दिख रहे हैं.
‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने
दिलजीत दोसांझ का ‘बॉर्डर 2‘ से फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फिल्म के पोस्टर में दिलजीत एक फाइटर जेट के कॉकपिट में बैठे दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वह किसी वॉर में है और चारों तरफ से उनपर गोलियां बरस रही है. आसमान में दो फाइटर जेट उड़ रहे हैं. एक्टर के चेहरे पर एक कट दिख रहा है, जिससे खून बह रहा है. उनके हाथ पर भी खून लगा हुआ है. दिलजीत का लुक काफी इंटेंस लग रहा है. पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, इस देश के आसमान में गुरु के बाज पहरा देते हैं.
दिलजीत दोसांझ के लुक पर क्या बोले यूजर्स?
एक यूजर ने लिखा, बवाल पोस्टर है. एक यूजर ने लिखा, बॉर्डर इज बैक. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी.
सनी देओल और वरुण देओल का लुक हो चुका हैं रिवील
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल का फर्स्ट लुक मेकर्स ने जारी किया था. इसके साथ कैप्शन में लिखा था, “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे….फिर एक बार.” वहीं, वरुण धवन का लुक रिवील कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, देश का फौजी, होशियार सिंह दहिया. बता दें कि फिल्म 26 जनवरी साल 2026 में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Dharmendra का अंतिम संस्कार प्राइवेट रखने पर अब हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आखिरी दिनों में उनकी हालत काफी खराब और दर्दनाक थी
Read More at www.prabhatkhabar.com