Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद का शीतकालीन सत्र आज एक दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. 19 दिन में सत्र की 15 बैठकें लगेंगी, वहीं आज 11 बजे से सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे संसद भवन के हंस द्वार पर मीडिया को ब्रीफ करेंगे. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सत्र के आयोजन को मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 नवंबर सत्र लगाने की घोषणा की था.
सत्र में पेश किए जा सकते हैं ये बिल
बता दें कि आज से 18वीं लोकसभा का छठा और राज्यसभा का 269वां सत्र लगने जा रहा है, जिसमें इस बार कुछ अहम बिल पेश किए जा सकते हैं, जैसे स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025, जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक 2025, दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक 2025, मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2025 (एक ऑर्डिनेंस की जगह लेगा), निरस्तीकरण और संशोधन विधेयक 2025, राष्ट्रीय राजमार्ग (संशोधन) विधेयक 2025, परमाणु ऊर्जा विधेयक 2025, कॉर्पोरेट कानून (संशोधन) विधेयक 2025, प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक (एसएमसी) 2025, बीमा कानून (संशोधन) विधेयक 2025, मध्यस्थता और सुलह (संशोधन) विधेयक 2025, भारतीय उच्च शिक्षा आयोग विधेयक 2025, केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025.
रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
बता दें कि बीते दिन केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक हुई थी, जिसमें सभी दलों के फ्लोर लीडर्स को बुलाया गया था. यह बैठक दिल्ली में संसद भवन के कमरा नंबर 63 में हुई थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. बैठक में केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों से अपील की कि वे सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें, वहीं विपक्षी दलों ने SIR और वोट चोरी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. इसी मुद्दे पर आज सत्र के पहले दिन हंगामा होने के आसार हैं.
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
Read More at hindi.news24online.com