पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ाया, सुरक्षा बलों ने ढेर किए 3 आतंकवादी

Terrorist Attack: पाकिस्तान और बलूचिस्तान में फिर आतंकी हमला हुआ है. बलूचिस्तान के नोककुंडी में फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) हेड ऑफिस के मेन गेट पर एक सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ा लिया. साथ ही करीब 6 आतंकी हेड ऑफिस के अंदर घुस गए. जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सदस्य थे. फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) बलूचिस्तान साउथ के प्रवक्ता द्वारा बयान जारी करके मामले की जानकारी दी गई.

नवंबर 2022 में खत्म हुआ था संघर्ष विराम

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन है. नवंबर 2022 में पाकिस्तान सरकार के साथ TTP का संघर्ष विराम समाप्त हुआ, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी संगठन की घुसपैठ और आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं. बीते 2 दिन में बलूचिस्तान में क्वेटा और डेरा मुराद जमाली में 7 धमाके हुए हैं, जिनमें एक धमाके में रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा उड़ गया और ट्रेन यातायात बाधित हो गया. खैबर पख्तूनख्वा में पंजगुर जिले के गुरमाकन इलाके में एक चेकपोस्ट पर भी हमला हुआ है.

24 घंटे में 7 जगहों पर किए गए हैं धमाके

बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतांकियों ने क्वेटा और डेरा मुराद जमाली में हमला किया. हालांकि आतंकी हमले में किसी की जान नहीं गई, लेकिन 2 सुरक्षा कर्मी घायल हुए, जो कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे. क्वेटा में पुलिस चेकपोस्ट पर हैंड ग्रेनेड अटैक किया. एंटी-टेररिज्म डिपार्टमेंट (ATD) की गाड़ी के पास IED ब्लास्ट किया. क्वेटा के SSP आसिफ खान ने धमाकों की पुष्टि की और बताया कि सरियाब रोड पर कंस्ट्रक्शन कंपनी का ऑफिस है, जिस पर आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया.

पुलिस स्टेशन और पुलिस पोस्ट पर हमला

मनजूर शहीद पुलिस स्टेशन पर बाइक सवार आतंकियों ने 2 ग्रेनेड फेंके. एक ग्रेनेड फेंकते ही फट गया और दूसरा डिफ्यूज किया गया. लोहर करेज के पास IED ब्लास्ट करके रेलवे ट्रैक को उड़ाया गया. डेरा मुराद जमाली में गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी पर ग्रेनेड अटैक हुआ. क्वेटा के केच बेग इलाके में आतंकियों ने पुलिस पोस्ट के पास ग्रेनेड फेंके. बलूचिस्तान में TTP आतंकियों के हमले में करीब 800 लोगों की मौत हो चुकी है. मार्च 2025 में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ट्रेन हाइजैक करके कई सैनिकों को मार दिया था.

Read More at hindi.news24online.com