
अंकशास्त्र के अनुसार, जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होता है. मूलांक 7 वालों के लिए साल 2026 अनुशासन में रहकर मेहनत करने वाला है, जो इस अंक के लोगों को अप्रत्याशित परिणाम दिला सकता है. यह वर्ष आपके लिए नेतृत्व और आत्मविश्वास से भरा रहेगा, जो कहीं न कहीं धैर्य की भी परीक्षा ले सकता है.

जीवन में आने वाली चुनौतियां का सम्मान पूर्वक सामना करें, यह क्षण आपको मजबूत बनाने में सहायक साबित हो सकता है. धन अर्जित करने के लिए किसी भी तरह का गलत रास्ता न अपनाएं. नए साल में अपना व्यवहार शांत और शालीन रखें. आइए जानते हैं मूलांक 7 वालों के लिए साल 2026 करियर, रिश्ते और सेहत के मामले में क्या परिणाम दे सकते हैं?

मूलांक 7 के ऐसे जातक जो व्यापारिक गतिविधियों से जुड़ें हैं, उनके लिए नया साल कड़ी मेहनत से भरा साबित हो सकता है. व्यापार में आने वाले उतार-चढ़ाव से मन उदास करने से बचें. आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन के लिए अधिक मेहनत करना पड़ेगा. निवेश के मामले में सफलता मिलेगी, लेकिन किसी भी तरह का शॉर्ट कट आपको मुश्किलों में डाल सकता है.विद्यार्थियों को पढ़ाई में मेहनत जारी रखना है, क्योंकि सफलता का एकमात्र विकल्प मेहनत है.

मूलांक 7 वाले जातकों को नया साल ऐसे व्यक्ति के साथ बिताना चहिए, जो उनके दिल के सबसे करीब हो. ये आपके दोस्त, परिवार के सदस्य या प्रेमी भी हो सकते हैं. इस वर्ष वाणी पर नियंत्रण रखें. पार्टनर के साथ किसी भी तरह का अभ्रद व्यवहार रिश्तों में खटास का कारण बन सकता है. सिंगल जातकों शादी में जल्दबाजी दिखाने से बचना चाहिए. इस साल पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.

मूलांक 7 वालों की सेहत की बात करें तो इस साल मानसिक तनाव के साथ शारीरिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. हड्डी,दांतों, जोड़ों के दर्द और वजन बढ़ने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. पानी से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. सेहत का ध्यान रखने के लिए अच्छा अहार भोजन में शामिल करें. मेडिटेशन करने का लाभ मिलेगा.

मूलांक 7 वालों को शनिवार के दिन जरूरतमंदों को गरीबों को सेवा करनी चाहिए. काला कपड़ा या सरसों का तेल दान करने से शनि की नकारात्मक नजर से छुटकारा मिलेगा. आज का लकी कलर हल्का नीला, हरा और गुलाबी रंग शामिल हैं. आपके लिए साल 2026 का लकी अंक 5 और 6 है.
Published at : 30 Nov 2025 03:05 PM (IST)
अंक शास्त्र फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com