
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2026 करियर के लिहाज से खास रहने वाला है. नए साल में पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. करियर को लेकर मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है. इसके अलावा स्किल चुनने को लेकर भी असंमजस की स्थिति बनी रहेगी. समय रहते ठोस कदम उठाएं.

फरवरी 2026 से करियर में नए एक्शन ले सकते हैं. इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट जैसे कामों में कौशल दिखाने का मौका मिलेगा. बौद्धिक क्षमता का इस्तेमाल भरपूर करें. किसी फर्म या ऑफिस में नौकरी प्राप्त करने के लिए शुरुआत में कुछ स्ट्रगल करना पड़ सकता है.

ऐसे छात्र जिनका लक्ष्य कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम करने का है, उनके लिए 2026 का मध्य भाग निर्णयक साबित हो सकता है. स्किल बेस्ड कंपनी में एनालिटिक्स, डिजिटल ऑपरेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर या एचआर की जॉब लग सकती है. कर्क राशि के जातकों को करियर के लिए यही सलाह है कि, स्किल बेस्ड चीजों पर काम करें.

अगर करियर में सरकारी या प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी करना चाह रहे हैं तो साल 2026 में कड़ी मेहनत करें. साल के मध्य भाग में वरिष्ठ लोगों का साथ आपको करियर में ऊंचा मुकाम दिला सकता है. लेकिन यह तभी होगा, जब आप मेहनत जमकर करेंगे. अपना फोकस किसी भी तरह से टूटने न दें.

साल के अंतिम महीनों में नौकरी और प्लेसमेंट के उच्च योग बन रहे हैं, लेकिन यहां भी आपको आगे निकलने के लिए अपनी स्किल पर अधिक मेहनत की जरूरत है. नेटवर्किंग, स्किल बिल्डिंग और निरंतरतता Consistency पर काम करने से चीजें आपके हक में रहेगी. कर्क राशि के ऐसे छात्र जो किसी इंटरव्यू को देने जा रहे हैं, उन्हें इंटरव्यू को केक्र करने के लिए इंटरव्यू की ट्रेनिंग लेनी चाहिए.

कुल मिलाकर वर्ष 2026 कर्क राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से तीन बातों पर टिका रह सकता है, जिसमें दिशा, अनुशासन और डेवलपमेंट शामिल हैं. किसी भी डिग्री को औपचारिकता मात्र न लेकर उसके प्रति गंभीर रहें, वरना नौकरी के लिए संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. साल 2026 बड़ा प्रोफेशनल ब्रेक भी दिला सकता है.
Published at : 30 Nov 2025 01:51 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com